लाइव न्यूज़ :

PNB Scam: नीरव मोदी को बैंक ने 'फर्जी' तरीके से जारी किए थे 25 हजार करोड़ के LoU, ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 4, 2019 11:21 IST

Nirav Modi: एक फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीएनबी द्वारा नीरव मोदी को 25 हजार करोड़ के LoU फर्जी तरीके से जारी किए गए थे

Open in App
ठळक मुद्देनीरव मोदी को पीएनबी द्वारा फर्जी तरीके से जारी किए गए थे 25 हजार करोड़ के LoUनीरव मोदी ने इतने बड़े घोटाले को पीएनबी कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा नीरव मोदी के घोटाले के खुलासे के करीब दो साल बाद बैंक द्वारा नियुक्त किए गए एक फॉरेंसिक ऑडिट में इस घोटाले को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। 

इस ऑडिट से पता चलता है कि नीरव मोदी ने अपनी कंपनियों की चेन के जरिए कैसे व्यवस्थित ढंग इस घोटाले को अंजाम दिया, जो कई सालों तक किसी के पकड़ में नहीं आया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएनबी द्वारा फरवरी 2018 में सीबीआई से नीरव मोदी के खिलाफ शिकायत करने के कुछ ही दिनों बाद इस मामले की तह तक जाने के लिए बेल्जियम की ऑडिटर बीडीओ की सेवाएं ली थीं। बीडीओ ने जून 2018 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। 

पीएनबी ने नीरव मोदी को जारी किए थे 28 हजार करोड़ के LoU 

बीडीओ की जांच के मुताबिक, पीएनबी द्वारा नीरव मोदी समूह को कुल 1561 लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) जारी किए गए थे, जिनकी कीमत 28 हजार करोड़ रुपये थे। 

इनमें से 1381 LoU, जिनकी कीमत 25 हजार करोड़ रुपये है, को ऑडिटर्स ने 'फर्जी' तरीके से जारी किया गया करार दिया। इसने अपनी जांच में ये भी पाया कि 23 में से 21 निर्यातक, जिनके नाम पर LoU जारी किए गए थे, उनको नीरव मोदी द्वारा नियंत्रित किया जाता था।  

6 हजार करोड़ मूल्य वाले 193 LoU का बैंकों को भुगताने के लिए करने के लिए गलत उपयोग किया गया। 

बीडीओ की 329 पेज की फॉरेंसिक रिपोर्ट को एक मुखबिर द्वारा इंटरनेशनल कॉन्सोर्टिम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (ICIJ) को सौंपी गई है, जिससे इस ऑडिट रिपोर्ट से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं। 

बीडीओ की ड्राफ्ट फोरेंसिक रिपोर्ट, इस घोटाले की गहराई जानने के मामले में सीबीआई, ईडी, जैसी जांच एजेंसियों से भी आगे निकल गई। 

बीडीओ की टीम ने नीरव मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के नाम सभी परिसंपत्तियों को सूचीबद्ध किया। 

नीरव मोदी के पास भारत में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

कुल मिलाकर, बीडीओ ने भारत में नीरव मोदी के स्वामित्व वाली 20 संपत्तियों को सारणीबद्ध किया है जिनका जिक्र "नॉन-चार्ज्ड" के रूप में किया गया है, या जिनका उपयोग लेनदेन के लिए सिक्योरिटी के रूप में कभी नहीं किया गया है।

इसके अतिरिक्त नीरव मोदी के पास भारत में 15 चार्ज्ड संपत्तिया हैं, जिनकी कीमत 1300 करोड़ रुपये आंकी गई है और साथ ही उसके पास भारत के बाहर 13 अचल संपत्तियां भी हैँ।

साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट में नीरव मोदी की पांच कारों और एक बोट के रूप में चल संपत्तियों का भी जिक्र है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव के पास 20 करोड़ कीमत की 106 पेटिंग्स भी हैं, जिनमें प्रसिद्ध चित्रकारों एमएफ हुसैना, जेमिनी रॉय, जोगेन चौधरी और राजा रवि वर्मा की पेटिंग शामिल हैं। 

नीरव ने पीएनबी कर्मचारियों के साथ मिलीभगत से किया घोटाला

इस रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी द्वारा की गई धोखाधड़ी पीएनबी के 'सिस्टम के लूपहोल' का फायदा उठाकर की गई थी। इसमें ये भी कहा गया है कि ये धोखाधड़ी पीएनबी कर्मचारियों की मिलीभगत से ही संभव हो पाई।

उदाहरण के लिए, नीरव मोदी समूह की कंपनियों को जारी किए गए 92 फीसदी या 1448 LoUs को तब के फॉरेन एक्सचेंज, डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी द्वारा जारी किया गया था।

कुल मिलाकर 97 फीसदी फर्जी तरीके से जारी LoU को उन्होंने ही पास किया था। शेट्टी को फरवरी 2018 में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

टॅग्स :नीरव मोदीपीएनबी स्कैमपंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभगोड़ों के प्रत्यर्पण से अपराधियों को मिलेगा कड़ा संदेश

भारतभगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी को भारत लाने की तैयारी, ब्रिटिश अधिकारियों ने तिहाड़ जेल का किया निरीक्षण

भारत13000 करोड़ रुपये धोखाधड़ीः चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से फिर झटका, जमानत खारिज, सीबीआई की जीत, भारत आएगा भगोड़ा हीरा कारोबारी?

कारोबारजल्दी कीजिए, 8 अगस्त आखिरी मौका?, केवाईसी जल्द कराएं ग्राहक, भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पीएनबी ने उठाया कदम

भारतनीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार, पीएनबी घोटाला में नाम

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत