PNB घोटालाः राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा पहले गले लगाओ-फिर दावोस में दिखो

By रामदीप मिश्रा | Published: February 15, 2018 02:43 PM2018-02-15T14:43:54+5:302018-02-15T14:53:26+5:30

मामला सामने आने के बाद एमडी सुनील मेहता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने खुद ही जांच एजेंसी से संपर्क किया है।

pnb scam rahul gandhi narendra modi Guide to Looting India by Nirav modi | PNB घोटालाः राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा पहले गले लगाओ-फिर दावोस में दिखो

PNB घोटालाः राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा पहले गले लगाओ-फिर दावोस में दिखो

नई दिल्ली, (15 फरवरी): बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में घोटाला सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया है। राहुल ने ट्वीट कर दावा किया है कि नीरव मोदी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को दावोस में देखा गया और नीरव मोदी ने देश को लूटने का तरीका समझाया है।

'एक मोदी से दूसरे मोदी तक की कहानी'

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा 'सबसे पहले नरेंद्र मोदी के गले लगो और फिर दूसरा उनके साथ दावोस में दिखाई दो। देश के 12000 करोड़ रुपए चुराओ और विजय माल्या की तरह देश से पैसे लेकर भाग जाओ।' इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने में एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिसमें लिखा है #From1MODI2another। इसका मतलब यह है कि एक मोदी से दूसरे मोदी तक की कहानी।


गलत काम को नहीं देंगे बढ़ावा

वहीं, मामला सामने आने के बाद एमडी सुनील मेहता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने खुद ही जांच एजेंसी से संपर्क किया है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी गलत काम को बढ़ावा नहीं देंगे। इस घोटाले की जांच करेंगे। साथ ही एमडी ने यह माना है कि नीरव ने पैसे लौटने की पेशकश की थी।  

नीरव के 12 ठिकानों पर ईडी ने मार छापे

इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  48 वर्षीय अरबपति ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी के 12 ठिकानों पर छापेमारी की। वह गहने बेचने वाली कंपनी फायरस्टार डायमण्ड का संस्थापक है। उसकी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में शोरूम हैं। साल 2015 में नीरव मोदी ने जब न्यूयॉर्क में अपनी कंपनी का शोरूम खोला था, तब डोनाल्ड ट्रंप उसके उद्घाटन कार्यकर्म में शामिल हुए थे। ट्रंप जनवरी 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने साल 2017 के अरबपतियों की सूची में नीरव मोदी को शामिल किया था।

11 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

बुधवार (14 फरवरी) को पीएनबी ने बताया था कि उसकी दक्षिणी मुंबई स्थित एक शाखा से करीब साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है। नीरव मोदी ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनकी कंपनी फायरस्टार डायमण्ड ने मीडिया से कहा है कि उसका इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। 

सीबीआई मे किया मामला दर्ज

सीबीआई ने 29 जनवरी को नीरव मोदी, उनकी पत्नी अमी मोदी, भाई निशाल मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया था। 13 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक ने सीबीआई में एक अन्य शिकायत दर्ज करायई, जिसमें बैंक को 11500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का दावा किया गया है।  

Web Title: pnb scam rahul gandhi narendra modi Guide to Looting India by Nirav modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे