पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की बहन सरकारी गवाह बनी, संपत्ति का पता लगाने में करेगी मदद

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:20 IST2021-01-07T21:20:54+5:302021-01-07T21:20:54+5:30

PNB scam: Nirav Modi's sister becomes government witness, will help in locating property | पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की बहन सरकारी गवाह बनी, संपत्ति का पता लगाने में करेगी मदद

पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी की बहन सरकारी गवाह बनी, संपत्ति का पता लगाने में करेगी मदद

नयी दिल्ली, सात जनवरी भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की बहन और बहनोई दो अरब डॉलर से भी ज्यादा के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों प्रवर्तन निदेशालय को स्विस बैंक में जमा राशि सहित 579 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने में मदद करेंगे।

नीरव मोदी (49) फिलहाल लंदन की जेल में बंद है और प्रवर्तन निदेशालय पीएनबी धन शोधन मामले में 2018 से ही उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ जांच कर रहा है।

हीरा व्यापारी की छोटी बहन पूर्वी मोदी (47) बेल्जियम की नागरिक है और उसका पति मयंक मेहता ब्रिटिश नागरिक है।बताया जाता है कि दोनों विदेश में हैं और कभी जांच का हिस्सा नहीं रहे।

ईडी ने 2018 में पूर्वी मोदी के खिलाफ इंटरपोल से गिरफ्तारी वारंट जारी कराया था।

इन दोनों पर भी बैंक के साथ हुई कथित आपराधिक धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। इस संबंध में ईडी और सीबीआई कई आरोपपत्र दाखिल कर चुके हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘नीरव मोदी की बहन पूर्वी दीपक मोदी उर्फ पूर्वी मेहता और उसके पति मयंक मेहता ने मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में अर्जी देकर सरआरपीसी की धारा 306 और 307 के तहत माफी की अनुमति मांगी है। साथ ही कहा है कि वह बिना कोई साक्ष्य छुपाए सभी तथ्यों और घटनक्रम को साफ-साफ बताएंगे और दस्तावेज भी मुहैया कराएंगे।

एजेंसी ने कहा, ‘‘पूर्वी मोदी भारत और विदेशों में स्थित कुल 879 करोड़ की संपत्ति का पता लगाने और उसे कब्जे में करने में मदद करेगी।’’

एजेंसी के बयान के अनुसार, मुंबई की अदालत ने इस सप्ताह की शुरुआत में दोनों को सशर्त सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNB scam: Nirav Modi's sister becomes government witness, will help in locating property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे