PNB घोटाला: भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स के शोरूम पर ED का छापा, 2.30 करोड़ रुपये के हीरे जब्त, जांच जारी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 17, 2018 08:57 PM2018-02-17T20:57:41+5:302018-02-17T21:29:19+5:30

पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में सीबीआई का जांच अभियान जारी है।

PNB scam: Enforcement Directorate's raid on Nakshatra Jewelers showroom in Bhopal, seized diamonds worth Rs 2.30 crore | PNB घोटाला: भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स के शोरूम पर ED का छापा, 2.30 करोड़ रुपये के हीरे जब्त, जांच जारी

PNB घोटाला: भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स के शोरूम पर ED का छापा, 2.30 करोड़ रुपये के हीरे जब्त, जांच जारी

भोपाल 17 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार 500 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नक्षत्र ज्वेलर्स के एक शोरूम पर छापा मारा। इस दौरान ई़डी की टीम ने शोरूम से करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये के हीरे जब्त किए हैं। इसके अलावा हीरे की सौदेबाजी से जुड़े कई दस्तावेंजों की जांच की जा रही है।

वहीं इन सब से इतर पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रांच में सीबीआई का जांच अभियान जारी है। इससे पहले 6 अन्य ब्रांचों की जांच की जा चुकी है। वहीं आयकर विभाग की टीम ने पीएनबी घोटाले में संलिप्तता के मामले में गीतांजली समूह के 9 खातों को अपने कब्जे में लिया है। इनमें करीब 81 लाख रुपये की रकम जमा है। 



बता दें कि इससे पहले पीएनबी घोटाले के मामले में शनिवार को सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन मार्च 2018 तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्ठी, मनोज खरात (पूर्व पीएनबी अधिकारी) और हेमंत भट्ट शामिल हैं।

इससे पहले सीबीआई ने गुरुवार (15 फरवरी) को मेहुल चौकसी के खिलाफ ताजा एफआईआर दर्ज की। मेहुल चौकसी नीरव मोदी के मामा लगते हैं। मेहुल चौकसी से जुड़ी तीन कंपनियों पर पीएनबी को 143 एलओयूकी मदद से 4886.72 करोड़ रुपये चूना लगाने का आरोप है।

सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ आठ एलओयू के जरिए 280.70 करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पहले ही देश छोड़ चुके हैं। दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। 

Web Title: PNB scam: Enforcement Directorate's raid on Nakshatra Jewelers showroom in Bhopal, seized diamonds worth Rs 2.30 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे