नई दिल्ली, 1 अक्टूबरः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13000 करोड़ रुपये के घोटाले के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई की आरे से रविवार को किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि ईडी ने नीरव मोदी की विदेशों में 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
जानकारी के अनुसार नीरव मोदी के कई विदेशी खातों को भी सीज कर दिया गया है। साथ ही दूसरे देशों में उसकी संपत्तियों की पहचान कर उसे जब्त कर लिया गया है। इनमें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से दो संपत्तियां जब्त की गई हैं। इनकी कीमत करीब 216 करोड़ रुपये है। इसके अलावा लंदन और सिंगापुर से भी संपत्ति जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी पर धारा 5 के तहत मनी लॉण्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही एएनआई ने ईडी की ओर से जब्त की गई कुछ तस्वीरें भी जारी की है। इनमें हीरे की कुछ बेहतरीन अंगुठियां, सोने की चूड़ियां और एक होटल के लॉन की तस्वीरें हैं। सभी तस्वीरों में लग्जरी दिखाई देती है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी एक हीरा कारोबारी है।
उस पर पंजाब नेशनल बैंक से धोखे से करीब 13000 करोड़ रुपये का लोन लेकर देश से भागने का आरोप है। उस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने पहले ही देशभर में उसकी करीब 6000 करोड़ रुपये की संपित्तयां जब्त की जा चुकी हैं।
इसी साल फरवरी में पीएनबी के एक आला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बैंक में बड़े घोटाले की घोषणा की थी। इससे पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर जा चुका था। लेकिन इसके बाद ईडी ने कार्रवाई में उसके 21 ठिकानों पर छापा मारकर 5,674 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद लगतार उसके ठिकानों की पहचान और कार्रवाई का दौर चालू है। जब्त संपत्तियों में ज्यादातर हीरा, सोना, कीमती पत्थर और जेवरात मिले हैं।
लेकिन पहली बार न्यूयॉर्क में एक आलीशान होटल की जानकारी मिली। इसके बाद ईडी ने अमेरिकी सरकार से बातचीत के बाद उसकी संपत्ति जब्त करने में सफल रही। जबकि नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के सवाल बने हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार लंबे समय तक गायब रहने के बाद नीरव मोदी के लंदन में रहने की सूचना भारत को मिल चुकी है।