लाइव न्यूज़ :

PNB घोटालाः नीरव मोदी पर ED का चाबुक, न्यूयॉर्क के आलीशान होटल समेत 637 करोड़ की संपत्ति जब्त

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 1, 2018 15:18 IST

PNB Scam Nirav Modi Property worth 637 crore Seized by ED: इसी साल फरवरी में पीएनबी के एक आला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैंक में करोड़ों के घोटाले की जानकारी दी थी।

Open in App

नई दिल्ली, 1 अक्टूबरः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13000 करोड़ रुपये के घोटाले के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई की आरे से रविवार को किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि ईडी ने नीरव मोदी की विदेशों में 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

जानकारी के अनुसार नीरव मोदी के कई विदेशी खातों को भी सीज कर दिया गया है। साथ ही दूसरे देशों में उसकी संपत्तियों की पहचान कर उसे जब्त कर लिया गया है। इनमें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से दो संपत्तियां जब्त की गई हैं। इनकी कीमत करीब 216 करोड़ रुपये है। इसके अलावा लंदन और सिंगापुर से भी संपत्ति जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी पर धारा 5 के तहत मनी लॉण्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।

इसके सा‌थ ही एएनआई ने ईडी की ओर से जब्त की गई कुछ तस्वीरें भी जारी की है। इनमें हीरे की कुछ बेहतरीन अंगुठियां, सोने की चूड़ियां और एक होटल के लॉन की तस्वीरें हैं। सभी तस्वीरों में लग्जरी दिखाई देती है। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी एक हीरा कारोबारी है।

उस पर पंजाब नेशनल बैंक से धोखे से करीब 13000 करोड़ रुपये का लोन लेकर देश से भागने का आरोप है। उस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने पहले ही देशभर में उसकी करीब 6000 करोड़ रुपये की संपित्तयां जब्त की जा चुकी हैं।

इसी साल फरवरी में पीएनबी के एक आला अध‌िकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बैंक में बड़े घोटाले की घोषणा की थी। इससे पहले ही नीरव मोदी देश छोड़कर जा चुका था। लेकिन इसके बाद ईडी ने कार्रवाई में उसके 21 ठिकानों पर छापा मारकर  5,674 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद लगतार उसके ठिकानों की पहचान और कार्रवाई का दौर चालू है। जब्त संपत्तियों में ज्यादातर हीरा, सोना, कीमती पत्थर और जेवरात मिले हैं।

लेकिन पहली बार न्यूयॉर्क में एक आलीशान होटल की जानकारी मिली। इसके बाद ईडी ने अमेरिकी सरकार से बातचीत के बाद उसकी संपत्ति जब्त करने में सफल रही। जबकि नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के सवाल बने हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार लंबे समय तक गाय‌ब रहने के बाद नीरव मोदी के लंदन में रहने की सूचना भारत को मिल चुकी है।

टॅग्स :पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)नीरव मोदीप्रवर्तन निदेशालयबैंक जालसाजी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारतकौन हैं अभिलाषा शर्मा और योगेश सागर, ईडी रडार पर IAS अधिकारी

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारतअल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन की बढ़ी मुश्किल, पैतृक घर गिराने का मिला नोटिस

कारोबार1400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी और कंपनियों पर शिकंजा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत