प्रधानमंत्री की मां ने गांधीनगर निकाय चुनाव में वोट डाला
By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:01 IST2021-10-03T15:01:29+5:302021-10-03T15:01:29+5:30

प्रधानमंत्री की मां ने गांधीनगर निकाय चुनाव में वोट डाला
अहमदाबाद, तीन अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने रविवार को गांधीनगर महानगरपालिका (जीएमसी) के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला।
हीराबेन लगभग 99 साल की हैं। वह शहर के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत रायसण में एक सरकारी स्कूल स्थित चुनाव बूथ पर पहुंचीं और अपना वोट डाला।
वह प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रायसण में रहती हैं। वोट डालने पहुंचीं हीराबेन के साथ उनकी बहू और अन्य लोग थे।
जीएमसी और तीन अन्य नगर निकायों-ओखा, भानवाड और थारा के लिए आज मतदान हो रहा है। जीएमसी की 44 सीटों के लिए कुल 161 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा और कांग्रेस सभी 44 सीटों तथा आम आदमी पार्टी (आप) 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
कुछ नगर निकायों और जिला एवं तालुका पंचायतों में खाली सीटों के लिए आज उपचुनाव भी हो रहा है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।