प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना को इस महीने लोगों को समर्पित करेंगे: उप्र सरकार

By भाषा | Updated: December 2, 2021 01:01 IST2021-12-02T01:01:59+5:302021-12-02T01:01:59+5:30

PM will dedicate the Kashi Vishwanath Corridor project to the people this month: UP government | प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना को इस महीने लोगों को समर्पित करेंगे: उप्र सरकार

प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना को इस महीने लोगों को समर्पित करेंगे: उप्र सरकार

नयी दिल्ली, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना देश के लोगों को समर्पित करेंगे।

परियोजना के वास्तुकार बिमल पटेल ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि साइट को विकसित करते समय मंदिर की मूल संरचना से छेड़छाड़ नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को सुंदर बनाने के अलावा पर्यटक सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘परियोजना में मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, संग्रहालय, बहुउद्देशीय सभागार, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र, सार्वजनिक सुविधा, मोक्ष गृह, भोगशाला, पुजारियों और सेवादारों के लिए आश्रय, आध्यात्मिक पुस्तक स्थान और अन्य निर्माण शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में इस परियोजना को लोगों को समर्पित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM will dedicate the Kashi Vishwanath Corridor project to the people this month: UP government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे