पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'लॉलीपॉप' पकड़ाने वाली पार्टी, गहलोत-कमलाथ सरकार पर साधा निशाना

By भाषा | Published: December 29, 2018 11:34 PM2018-12-29T23:34:20+5:302018-12-29T23:34:20+5:30

PM Narendra Modi told congress Lollipop ghazipur, target Gehlot-Kamalnath government | पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'लॉलीपॉप' पकड़ाने वाली पार्टी, गहलोत-कमलाथ सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'लॉलीपॉप' पकड़ाने वाली पार्टी, गहलोत-कमलाथ सरकार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है और वहां काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गए हैं. मोदी ने यहां महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने और गाजीपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, ''सरकार बदलते ही वहां अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं. लाठियां चलने लगी हैं और काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गए हैं.''

मोदी ने कांग्रेस को 'लालीपाप' पकड़ाने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा, ''कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था लेकिन सिर्फ 800 लोगों का कर्ज माफ हुआ. ये कैसे वादे, ये कैसे खेल, किसानों के साथ कैसा धोखा हो रहा है.'' उन्होंने कहा कि तब किसानों पर छह लाख करोड़ रुपए का कर्ज था और माफ किए गए सिर्फ सात हजार करोड़ रुपए. प्रधानमंत्री ने कहा कि तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए जो वादे किए जाते हैं और जो फैसले लिए जाते हैं, उनसे देश की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने वर्ष 2009 में कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे को याद करते हुए कहा, ''मैं यहां के किसानों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका कर्ज माफ हुआ, आपके खाते में पैसा आया क्या.''

उन्होंने भीड़ से सवाल किया, ''लालीपाप कंपनी पर भरोसा करोगे क्या ? झूठ बोलने वालों और जनता से धोखा करने वालों पर भरोसा करोगे क्या ?'' चौकीदार की वजह से चोरों की नींद उड़ी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ गई है. आपके आशीर्वाद से एक दिन ऐसा आएगा, जब इन चोरों को सही जगह पर ले जाएगा. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया था.

कांग्रेस के चलते ही किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम देने वाली फाइल दबी रही. उस फाइल को भाजपा सरकार ने बाहर निकाला और दाम सहित 22 फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना तय किया. वीरों, वीरांगनाओं को पहले की सरकारों ने भुलाया महाराज सुहेलदेव पर पांच रुपए मूल्य का डाक टिकट जारी करने के बाद मोदी ने कहा, ''ऐसे वीरों और वीरांगनाओं को, जिन्हें पहले की सरकारों ने एक प्रकार से भुला दिया, मान नहीं दिया, उनको नमन करना. हमने अपना दायित्व समझा है.'' 'भारत माता की जय' के साथ भाषण की शुरूआत करने वाले मोदी ने उपस्थित जनसमूह से दोनों हाथ उठाकर नारा लगवाया , 'महाराज सुहेलदेव अमर रहें' प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरूआत ही भोजपुरी में की.

Web Title: PM Narendra Modi told congress Lollipop ghazipur, target Gehlot-Kamalnath government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे