राष्ट्रपति कोविंद से आज शाम पीएम मोदी मिलेंगे, सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2019 03:02 PM2019-05-25T15:02:04+5:302019-05-25T15:18:35+5:30

लोकसभा चुनाव-2019 बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। यह पहली बार है जब बीजेपी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है।

pm narendra modi to meet President Ram Nath Kovind staking claim to form the govt sources | राष्ट्रपति कोविंद से आज शाम पीएम मोदी मिलेंगे, सरकार बनाने का पेश कर सकते हैं दावा

नरेंद्र मोदी और रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर कर सकते हैं सरकार बनाने का दावापीएम मोदी इससे पहले एनडीए के नेताओं से मिलेंगे, कल जाएंगे गुजरात

लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज (25 मई) शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी इससे पहले चुनाव में जीतकर आये एनडीए नेताओं से मिलेंगे।एनडीए सांसदों की इस बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा। यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम अपना इस्तीफा सौंप दिया था जिसके बाद राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें अगले सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा था। पीएम मोदी के इस्तीफे के बाद शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद ने 16वीं लोकसभा भंग कर दी। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा में चुने गये नये सांसदों की सूची सौंपी। 

पीएम मोदी मां का आशीर्वाद लेने रविवार को गुजरात जाएंगे। मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया। यह पहली बार है जब बीजेपी ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। बीजेपी को इस बार 303 सीट पर जीत हासिल हुई जबकि पिछली बार बीजेपी ने 282 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं, पिछली बार 44 सीट हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी केवल 52 पर सिमट गई।

Web Title: pm narendra modi to meet President Ram Nath Kovind staking claim to form the govt sources