पीएम नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, बेहद भव्य होगा कार्यक्रम, जानें खास बातें

By रुस्तम राणा | Published: December 13, 2021 07:50 AM2021-12-13T07:50:58+5:302021-12-13T07:56:35+5:30

पीएम मोदी आज एक भव्य समारोह में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि पूरी दुनिया इसे देखती रह जाएगी।

PM Narendra Modi to inaugurate the Kashi Vishwanath corridor today | पीएम नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, बेहद भव्य होगा कार्यक्रम, जानें खास बातें

पीएम मोदी आज एक भव्य समारोह में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

Highlights339 करोड़ रुपये की लागत से बने कॉरिडोर के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन'दिव्य काशी भव्य काशी' दिया गया है इस कार्यक्रम का नाम

वाराणसी: काशी विश्व धाम को दुल्हन की तरह से सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। पीएम मोदी आज एक भव्य समारोह में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि पूरी दुनिया इसे देखती रह जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले वाराणसी के खिड़कियां घाट को फूलों से सजाया गया है। पीएम मोदी यहीं से क्रूज़ में बैठकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। 

यादगार होगा कार्यक्रम का प्रसारण

55 हाई-डेफिनिशन (एचडी) कैमरों, चार जिमी जिब एवं एक बड़े ड्रोन की मदद से की जाने वाली इस कार्यक्रम की कवरेज भी ‘‘उतनी ही यादगार’’ होगी। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का नाम 'दिव्य काशी भव्य काशी' दिया गया है। 

339 करोड़ रुपये की लागत से बने कॉरिडोर के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि मोदी अपराह्न लगभग एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान 3,000 से अधिक संत, विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े व्यक्ति, कलाकार और अन्य प्रसिद्ध लोग काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का गवाह बनेंगे।

दिवाली की तरह भव्य स्तर पर होगा कार्यक्रम

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन दीवाली उत्सव की तरह प्रार्थना और यज्ञ के साथ भव्य स्तर पर होगा। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाने वाला यह कॉरिडोर यात्रियों के समय को कम करेगा और मंदिर और गंगा नदी के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा।

कॉरिडोर के अंतर्गत बनेंगी कई चीजें

5,000 हेक्टेयर के इस विशाल कॉरिडोर के अंतर्गत मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, संग्रहालय, बहुउद्देशीय सभागार, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र, सार्वजनिक सुविधा जैसे कई निर्माण भी किए गए हैं।
 

Web Title: PM Narendra Modi to inaugurate the Kashi Vishwanath corridor today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे