पीएम नरेंद्र मोदी पुलिस महानिदेशकों और महानिरिक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2023 11:00 AM2023-01-21T11:00:24+5:302023-01-21T14:30:43+5:30

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में पीएम देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अहम बातचीत करेंगे।

PM narendra Modi to attend All India Conference of DG and IG of Police today in delhi | पीएम नरेंद्र मोदी पुलिस महानिदेशकों और महानिरिक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित

फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी से पहले इस सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया। इस सम्मेलन में पीएम देश के आंतरिक सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। साल 2014 से प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को बढ़ावा दे रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 21 जनवरी को राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में पीएम मोदी आज शामिल होने के लिए राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में जाएंगे। पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में पीएम देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अहम बातचीत करेंगे। 

बीते शुक्रवार को सरकार ने खुद इसकी जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों समेंत कई लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि अखिल भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री और तमाम अधिकारियों के बीच साइबर अपराध, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, जेल सुधार और पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान सभी राज्यों की पुलिस एक साथ सम्मेलन में तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श करेगी।

बता दें कि पीएम मोदी से पहले इस सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब सुरक्षित, मजबूत और अच्छी स्थिति में है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से ही पुलिस महानिशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन को बढ़ावा दे रहे हैं। साल 2014 में ये कार्यक्रम गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। इसके बाद साल 2015 में कच्छ में, 2016 में हैदराबाद में, 2017 में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में, साल 2018 में केवड़िया, 2019 में आईआईएसईआर, पुणे और साल 2021 में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित किया गया था। 

Web Title: PM narendra Modi to attend All India Conference of DG and IG of Police today in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे