लॉकडाउन व कोरोना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात, जानें सीएम व पीएम के बीच हुए संवाद की 10 बड़ी बातें

By अनुराग आनंद | Published: April 11, 2020 05:46 PM2020-04-11T17:46:48+5:302020-04-11T17:46:48+5:30

लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संबंध में राज्यों के बीच आम सहमति होनी चाहिए।

PM narendra Modi talks to Chief Ministers on the issue of lockdown and corona, know 10 big things about the dialogue between CM and PM | लॉकडाउन व कोरोना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात, जानें सीएम व पीएम के बीच हुए संवाद की 10 बड़ी बातें

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया कि भारत में जरूरी दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले तथा पूर्वोत्तर व कश्मीर के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की। 

नई दिल्ली: आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर लॉकडाउन पर उनके विचार जाने व साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने को लेकर सभी राज्यों की तैयारी की भी जानकारी ली। इस दौरान अधिकांश राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने का देश के प्रधानमंत्री से अपील की।

ऐसे में आज प्रधानमंत्री देश को लॉकडाउन को लेकर संबोधित कर सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। पीएम मोदी व सभी राज्यों के सीएम के बीच ऑनलाइन हुए इस बैठक से जुड़ी 10 बड़ी और अहम बातें इस प्रकार हैं-

- प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन पर रोक लगाएं और सामाजिक दूरी के नियम पर अमल सुनिश्चित करें।  
- पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे सभी कर्मियों को सुरक्षात्मक और महत्वपूर्ण उपकरण मुहैया कराने को लेकर राज्यों द्वारा जो मांग की गई है, उसके लिए केंद्र ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्यों के समन्वित प्रयासों से कोविड-19 का असर घटाने में मदद मिली लेकिन चौकस रहना होगा। 
- लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संबंध में राज्यों के बीच आम सहमति होनी चाहिए। 
- प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि भारत में जरूरी दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति है, कालाबाजारी, जमाखोरी के खिलाफ सख्त संदेश दिया। 
- प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले तथा पूर्वोत्तर व कश्मीर के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की। 
- प्रधानमंत्री ने कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिये कृषि बाजार कानून में बदलाव समेत कुछ खास उपाय बताए जिससे कृषि उपज की बिक्री हो सके। 
- कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का प्रभाव तय करने के लिये अगले तीन-चार हफ्ते बेहद जटिल है: प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा।  
- ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य को आर्थिक नुक़सान हुआ है। उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र से पैकेज मांगा. ममता ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए लेकिन मानवीय और व्यवहारिक नज़रिए से फैसला हो। यह भी कहा कि हॉटस्पॉट और क्लस्टर की सीलिंग की जाएगी।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव पीएम को दिया। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप की सराहना की।

Web Title: PM narendra Modi talks to Chief Ministers on the issue of lockdown and corona, know 10 big things about the dialogue between CM and PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे