कोविड पर प्रधानमंत्री की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू, देशभर के हालात पर हो रही है समीक्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2022 05:34 PM2022-01-13T17:34:23+5:302022-01-13T17:49:30+5:30

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोविड समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों के हालातों का जायजा ले रहे हैं और घातक वायरस के फैलने को रोकने के लिए कदमों पर चर्चा कर रहे हैं।

PM Narendra Modi starts a virtual meeting with CMs to review the COVID19 situation in their respective states | कोविड पर प्रधानमंत्री की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू, देशभर के हालात पर हो रही है समीक्षा

कोविड पर प्रधानमंत्री की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू, देशभर के हालात पर हो रही है समीक्षा

Highlightsकोविड पर समीक्षा के लिए वर्चुअल माध्यम से हो रही है बैठकपीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से राज्यों के हालातों का ले रहे हैं जायजा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश में तेजी से बढ़ते कोविड -19 के मामलों को लेकर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोविड समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों के हालातों का जायजा ले रहे हैं और घातक वायरस के फैलने को रोकने के लिए कदमों पर चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सम्मिलित हुए।

कोविड को लेकर हो रही समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया है।

 इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की थी। इस दिन कोविड के 1.75 लाख नए मामले सामने आए थे। रविवार की बैठक में, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी शामिल थे, प्रधान मंत्री ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त बनाने में जोर दिया था। 

बैठक में प्रधानमंत्री ने ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से निपटने की तैयारियों पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा था। पीएम ने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया था 

Web Title: PM Narendra Modi starts a virtual meeting with CMs to review the COVID19 situation in their respective states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे