प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की और उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये उनसे पहली बातचीत है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से हुई बातचीत की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि वे दोनों नियमाधारित व्यवस्था के लिए कटिबद्ध हैं और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति और सुरक्षा बढ़ाने के प्रति आशान्वित हैं।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं दीं और दोनों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की एवं प्राथमिकताएं साझा कीं।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच बातचीत पर व्हाइट हाउस की तरफ से भी बयान जारी हुआ और बताया गया कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने पर चर्चा हुई।
वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन और मैं नियम आधारित व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और सुरक्षा के वास्ते रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन की जीत के बाद भी उसने बात की थी। उस समय दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग आदि मुद्दों पर बात की थी।
बाइडन ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। पीएम मोदी ने बाइडन के शपथ लेने के बाद भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वे भारत और अमेरिका के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति बाइडन के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
(भाषा इनपुट)