लाइव न्यूज़ :

सबरीमाला मुद्दे पर बोले पीएम मोदी, केरल की सरकार का रैवाया शर्मनाक, याद रखा जाएगा

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 15, 2019 19:05 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के कोल्लम में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर 13 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया है।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबरीमाला विवाद पर केरल DF सरकार पर हमला बोलते हुए कोल्लम में कहा है कि पिछले कुछ सालों से सारा देश सबरीमाला के बारे में बात कर रहा है। केरल की एलडीएफ सरकार पर का सबरीमाला पर जो रवैया था वह इतिहास में किसी भी पार्टी और सरकार के सबसे शर्मनाक रवैयों में हमेशा याद रखा जाएगा। 

पीएम मोदी ने कहा, ''हम जानते हैं कि कम्यूनिस्ट भारत की संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता का सम्मान नहीं करते।''पीएम मोदी ने यहां केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर 13 किलोमीटर लंबे दो लेन वाले कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया है। यह प्रधानमंत्री का कोल्लम में तीसरा आधिकारिक दौरा है। मोदी दिसंबर 2015 में पहली बार इस जिले में आए थे जब उन्होंने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर की प्रतिमा का अनावरण किया था। 

पीएम मोदी ने यहा 10 प्रतिशत सवर्णों के आरक्षण पर भी बात की। उन्होंने कहा, हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास में विश्वास करती है। हमें लगता है कि देश हर गरीब व्यक्ति को उतना ही हक है और सबको समान्य न्यान मिलना चाहिए। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 पर बहुप्रतीक्षित कोल्लम बाईपास का उद्घाटन किया है वो दो लेन का 13 किलोमीटर लंबा बाईपास केरल के अलापुझा और तिरूवनंतपुरम जिलों के बीच यात्रा के समय में कटौती करेगा और इससे कोल्लम शहर में वाहनों की भीड़भाड़ कम होने की संभावना है। 352 करोड़ रुपये की लागत से बने बाईपास में अष्टमुडी झील पर तीन बड़े पुल हैं, जिनकी कुल लंबाई 1540 मीटर है।बाईपास को राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब वह 2014 में सत्ता में आए थे तो केवल 56 प्रतिशत ग्रामीण आबादी देश की सड़कों से जुड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘‘अष्टमुडी झील के किनारे, मुझे (अगस्त 2018 की) बाढ़ से उबरने का एहसास होता है। लेकिन हमें और कड़ाई से लड़ना होगा। मैं आप सबको बाईपास के पूरा होने की बधाई देता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश में, हम अक्सर देखते हैं कि उद्घाटन के बाद कई आधारभूत परियोजनाएं रूक जाती हैं। बड़ी मात्रा में जनता का पैसा बेकार हो जाता है।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने विकास परियेाजनाओं का निरीक्षण किया और सभी विभाग सचिवों तथा राज्य के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ परियोजनाएं 20-30 साल से टल रही हैं। यह आम जनता के साथ अपराध है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 2013 में 70 लाख से बढकर 2017 में एक करोड़ पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पर्यटन के कारण विदेशी विनिमय से कमाया गया धन 18 अरब डॉलर से बढ़कर 27 अरब डॉलर हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत 2017 में विश्व में सबसे तेजी से बढते पर्यटन स्थलों में से एक है।’’ महिलाओं के सबरीमला में प्रवेश को लेकर कोई ‘‘गुप्त एजेंडा’’ नहीं: केरल सरकार  केरल सरकार ने मंगलवार को उच्च न्यायालय को बताया कि दो जनवरी को सबरीमला में ‘‘दो महिला श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा’’ में राज्य या पुलिस का कोई ‘‘गुप्त एजेंडा’’ नहीं था।

राज्य सरकार ने आरोप लगाया कि एक प्रमुख राजनीतिक दल और उसके समर्थक भगवान अयप्पा मंदिर में ‘‘सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश करने के अधिकार को अस्वीकार करने का अपना राजनीतिक एजेंडा’’ लागू कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति पी आर रामचन्द्रन मेनन और न्यायमूर्ति एन अनिल कुमार की एक खंडपीठ के समक्ष दाखिल एक हलफनामे में यह बात कहीं। 

अदालत ने माहवारी उम्र की दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर आठ जनवरी को यह जानना चाहा था कि इन महिलाओं के दो जनवरी को यहां आने के पीछे कोई ‘‘गुप्त एजेंडा’’ तो नहीं था।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :नरेंद्र मोदीसबरीमाला मंदिरकेरल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल