सिंगापुर के पूर्व PM से मिले पीएम मोदी, महात्मा गांधी पट्टिका का किया अनावरण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 2, 2018 08:42 AM2018-06-02T08:42:16+5:302018-06-02T08:42:16+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन हैं।

pm narendra modi singapore visit second day masjid temple | सिंगापुर के पूर्व PM से मिले पीएम मोदी, महात्मा गांधी पट्टिका का किया अनावरण

सिंगापुर के पूर्व PM से मिले पीएम मोदी, महात्मा गांधी पट्टिका का किया अनावरण

नई दिल्ली, 2 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मोदी के सिंगापुर दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन हैं। ऐसे में आज वह अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात करेंगे। साथ ही चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की थी। पीएम मोदी और गोह चोक तोंग ने सिंगापुर के क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया।


- भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच साझा समन्वय, जहाजों के लिए सेवा का आदान-प्रदान, सबमरीन के लिए भी समझौता

-नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ रिपब्लिक ऑफ इंडिया, सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो, ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता

-पर्सनल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भारत और सिंगापुर में समझौता

- दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता

भारत के नीति आयोग और सिंगापुर कॉर्पोरेशन एंटरप्राइज के बीच प्लानिंग के क्षेत्र में समझौता

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों के दौरे पर हैं। इंडोनेशिया, मलेशिया के बाद पीएम अपने यात्रा के अंतिम चरण में फिलहाल सिंगापुर में हैं। जहां उन्होंने शुक्रवार ( 1 जून)  को 'शांगरी-ला डायलॉग' को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समुद्र विभिन्न सभ्यताओं और संस्कृति को जोड़ता है। हिंद महासागर ने ही भारत के ज्यादातर इतिहास को आकार दिया और अब यही हमारे भविष्य में सफल होने का राज भी होगा। समुद्र के रास्ते भारत का 90 प्रतिशत तक का बिजनेस होता है। पीएम मोदी ने यहां यह भी कहा कि एशिया के बेहतर भविष्य के लिए भारत और चीन को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। 

Web Title: pm narendra modi singapore visit second day masjid temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे