90 घंटे में 10 जनसभाएं, 10800 किमी की दूरी होगी तय...चार दिन में पीएम मोदी की 'मैराथन यात्रा'

By विनीत कुमार | Published: February 12, 2023 01:16 PM2023-02-12T13:16:52+5:302023-02-12T13:26:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 90 घंटे से भी कम समय में 10 जनसभाएं करेंगे। इस दौरान दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु, राजस्थान और अगरतला तक 10,800 किमी की दूरी भी तय कर लेंगे।

PM Narendra Modi schedule, will cover 10,800km and do 10 public meetings in 90 hours | 90 घंटे में 10 जनसभाएं, 10800 किमी की दूरी होगी तय...चार दिन में पीएम मोदी की 'मैराथन यात्रा'

90 घंटे से भी कम समय में पीएम मोदी की 10 जनसभाएं (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की 10 से 13 फरवरी के बीच 10 जनसभाएं सहित कई उद्घाटन कार्यक्रम।पीएम मोदी चार दिन में 10,800 किलोमीटर की यात्रा करने वाले हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन में 10,800 किलोमीटर की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान चुनावी राज्यों में वे 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताने की कोशिश करेंगे। चुनावी के दौरान अपनी रैलियों से अक्सर विपक्ष के लिए चुनौती पेश करने वाले पीएम मोदी की ये मैराथन यात्रा 10 जनवरी से शुरू भी हो चुकी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी इन चार दिनों में अगरतला से मुंबई और लखनऊ से बेंगलुरु तक की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी को दिल्ली से लखनऊ गए थे और उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन उन्होंने किया। इसके बाद पीएम मोदी मुंबई गए और दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ सड़क परियोजनाओं की भी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने शहर में अल जामिया-तुस-सैफियाह के नए कैंपस का उद्घाटन किया और फिर दिल्ली लौटे। इस दौरान पीएम ने 2700 किलोमीटर की यात्रा तय की।

पीएम मोदी ने अगले दिन यानी 11 फरवरी को त्रिपुरा की यात्रा की जहां उन्होंने अंबासा और राधाकिशोरपुर में दो जनसभाएं की। इसके बाद पीएम दिल्ली लौटे। इस तरह उन्होंने इस दिन 3000 किलोमीटर की यात्रा की।

12-13 फरवरी को भी पीएम मोदी का व्यस्त शेड्यूल

पीएम मोदी का रविवार का शेड्यूल भी बेहद व्यस्त है। पीएम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। इसके बाद वह कई राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए राजस्थान के दौसा पहुंच रहे हैं। 

दौसा में दो जनसभाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सीधे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे, जहां वह देर रात पहुंचेंगे। इस तरह दिन में पीएम 1,750 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे।

अगले दिन यानी 13 फरवरी की सुबह-सुबह पीएम बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। यहां से वह फिर त्रिपुरा जाएंगे जहां वह दोपहर में अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 3,350 किमी से अधिक की दूरी तय कर दिल्ली वापस पहुंचेगे। इस तरह 90 घंटे से भी कम समय में पीएम 10 जनसभाओं को संबोधित करने और कई विकास कार्यों के उद्धाटन और शिलान्यास के लिए 10,800 किमी से अधिक की यात्रा कर चुके होंगे।

Web Title: PM Narendra Modi schedule, will cover 10,800km and do 10 public meetings in 90 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे