मेरठ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, अब अपराधियों के साथ योगी सरकार खेल रही है जेल-जेल

By रुस्तम राणा | Published: January 2, 2022 03:01 PM2022-01-02T15:01:49+5:302022-01-02T15:05:03+5:30

पीएम मोदी ने कहा- अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं।

PM narendra Modi says Yogi Govt playing jail jail with criminals | मेरठ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, अब अपराधियों के साथ योगी सरकार खेल रही है जेल-जेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात दी।

Highlightsपीएम मोदी ने मेरठ को दी 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगातविपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले पहले की सरकार अपने ही खेल में लगी रहती थी

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरठ, देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था। आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा, - पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे। पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे। हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी।

पीएम मोदी ने कहा- अब योगी जी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं। आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं। 

योगी सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, सरकारों की भूमिका अभिभावक की तरह होती है। योग्यता होने पर बढ़ावा भी दे और गलती होने पर ये कहकर ना टाल दे कि लड़कों से गलती हो जाती है।

आज योगी जी की सरकार, युवाओं की रिकॉर्ड सरकारी नियुक्तियां कर रही है। आईटीआई से ट्रेनिंग पाने वाले हजारों युवाओं को बड़ी कंपनियों में रोजगार दिलवाया गया है। नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना हो या फिर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, लाखों युवाओं को इसका लाभ दिया गया है।

इस दौरान खेल का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, जो नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू हो रही है, उसमें भी खेल को प्राथमिकता दी गई है। स्पोर्ट्स को अब उसी श्रेणी में रखा गया है, जैसे साईंस, कॉमर्स या दूसरी पढ़ाई हो। पहले खेल को एक्स्ट्रा एक्टिविटी माना जाता था, लेकिन अब स्पोर्ट्स स्कूल में बाकायदा एक विषय होगा।

Web Title: PM narendra Modi says Yogi Govt playing jail jail with criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे