प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्वीट की वजह से ट्विटर पर एकबार फिर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने बुधवार को सूर्य ग्रहण देखते हुए कुछ तस्वीरें ट्वीट की। इन तस्वीरों में पीएम मोदी ने लिखा, 'अन्य भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण के लेकर उत्साहित था। लेकिन दुर्भाग्य से बादल होने की वजह से मैं इसे देख नहीं सका। लेकिन कोझिकोड और अन्य हिस्सों में लाइव स्ट्रीम के जरिए ममैंने झलक पाई। साथ ही विशेषज्ञों से बातचीत के दौरान मैंने अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।'
बादल पर दिए बयान को लेकर पहले भी पीएम मोदी ट्रोल हो चुके हैं। पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि बादल और बारिश होने की वजह से भारतीय वायुसेनाके विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं।
पीएम मोदी के ज्ञान बढ़ाने वाले लाइन पर आकाश बनर्जी ने लिखा, सूर्य ने भी अपने अधूरे ज्ञान का इस्तेमाल किया है '
सुमीत भसीन ने लिखा, सर कृपया इस संबंध में अपना ज्ञान और जानकारी साझा करें। यह लाखों लोगों की मदद करेगा।
देखें प्रतिक्रिया
यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है लेकिन पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। गुरुवार का सूर्यग्रहण भारत के अलावा सऊदी अरब, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका, मलेशिया में भी दिखा।