इजरायल पीएम और ब्राजील के राष्ट्रपति के थैंक्यू पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- 'भारत अपने दोस्तों के लिए जो भी संभव है, वह करने को तैयार है'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 10, 2020 11:20 AM2020-04-10T11:20:02+5:302020-04-10T11:20:02+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मलेरिया की दवा मिलने के बाद ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा था। ट्रंप ने लिखा था- एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया। इसे भुलाया नहीं जाएगा।

PM Narendra Modi Reply to Israel Benjamin Netanyahu and Brazil president thanks For HCQ | इजरायल पीएम और ब्राजील के राष्ट्रपति के थैंक्यू पर पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा- 'भारत अपने दोस्तों के लिए जो भी संभव है, वह करने को तैयार है'

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए मलेरिया की दवाई मददगार माना जा रहा है। भारत ने इस दवाई के निर्यात पर मार्च में प्रतिबंध लगाया था, जिसे अब हटा दिया गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने भी 4 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी से मलेरिया की दवा और इसके कच्चे माल के निर्यात की अनुमति मांगी थी।

नई दिल्ली: मलेरिया की दवा (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन HCQ) को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की मदद के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा था। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कहा है, ''हमें साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा। भारत अपने दोस्तों के लिए जो संभव है, वह करने को तैयार है। इजरायल के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अलाव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी HCQ के निर्यात के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया कहा था। 

10 अप्रैल को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने द्वारा ट्वीट किया गया। उन्होंने लिखा, 'क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपको धन्यवाद।'

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो के ट्वीट का भी पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो के धन्यवाद पर भी पीएम नरेंद्र मोदी वे प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने लिखा है, धन्यवाद जेयर मेसियस बोलसोनारो। भारत और ब्राजील के रिश्ते और भी मजबूत होंगे। भारत इस महामारी के खिलाफ मानवता की लड़ाई में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो ने  4 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत कर मलेरिया की दवा और इसके कच्चे माल के निर्यात की अनुमति मांगी थी। दवा के निर्यात की मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने भी मुश्किल वक्त में ब्राजील का साथ देने के लिए शुक्रिया कहा था।

Web Title: PM Narendra Modi Reply to Israel Benjamin Netanyahu and Brazil president thanks For HCQ

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे