डोनाल्ड ट्रंप के हिंदी ट्वीट का पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब, कहा- अतिथि देवो भव:

By धीरज पाल | Published: February 24, 2020 11:37 AM2020-02-24T11:37:08+5:302020-02-24T11:39:46+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत का पहला दौरा है। सुबह 11.40 बजे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे।

PM Narendra Modi reply to Donald Trump Hindi tweet says atithi Devo Bhav | डोनाल्ड ट्रंप के हिंदी ट्वीट का पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब, कहा- अतिथि देवो भव:

डोनाल्ड ट्रंप के हिंदी ट्वीट का पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब, कहा- अतिथि देवो भव:

Highlightsअहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ट्रंप का नागरिक अभनिंदन होगा। डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर उनकी पत्नी (अमेरिका फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप भी होंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हिंदी ट्वीट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने लिखा, 'अतिथि देवो भव:'। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। ट्रंप ने भारत पहुंचने के महज डेढ घंटे पहले हिंदी में ट्वीट किया। डोनाल्ड ने ट्वीट कर लिखा, ''हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैं कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!''

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत का पहला दौरा है। सुबह 11.40 बजे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे। उनका प्लेन गुजरात के अहमदाबाद में लैंड करेगा। अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ट्रंप का नागरिक अभनिंदन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी वहां ट्रंप के साथ मौजूद रहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर उनकी पत्नी (अमेरिका फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप भी होंगी। इसके अलावा ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी आ रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उनकी यात्रा का इंतजार कर रहा है और इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे । प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा, ‘‘भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है । आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे । आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी ।’’।

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘‘नमस्ते ट्रंप’’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है।

Web Title: PM Narendra Modi reply to Donald Trump Hindi tweet says atithi Devo Bhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे