पीएम मोदी के 'द लाई लामा' वाले पोस्टर पर बढ़ा विवाद, एफआईआर दर्ज

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2018 07:50 AM2018-05-12T07:50:46+5:302018-05-12T07:50:46+5:30

बीजेपी का कहना है, यह किसी ने पीएम मोदी की छवी खराब करने के लिए लिए ऐसा किया है। इसके साथ ही धार्मिक नेता दलाई लामा का भी मजाक उड़ा जा रहा है।

PM Narendra Modi poster with The Lie Lama in Delhi viral, cops file case | पीएम मोदी के 'द लाई लामा' वाले पोस्टर पर बढ़ा विवाद, एफआईआर दर्ज

पीएम मोदी के 'द लाई लामा' वाले पोस्टर पर बढ़ा विवाद, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 12 मई: देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले कुछ ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में यह तस्वीर देखने को मिल रही है। पीएम मोदी की इस पोस्टर पर अंग्रेजी में  लाल रंग से “The Lie Lama” लिखा हुआ है। कर्नाटक चुनाव को मद्देनजर इस पोस्टर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। 

पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी के नेताओं ने इस पर अपना बयान दिया है। बीजेपी नेताओं ने ऐसे पोस्टर्स पर आपत्ति जाहिर की थी और शिकायत की थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की छवियां "द लाइ लामा" टैग की गई हैं। पोस्टर्स को लुटियंस दिल्ली के मंदिर मार्ग क्षेत्र में जे ब्लॉक में एक दीवार पर चिपकाया गया था। इसके अलावा यह पोस्टर मॉडल टाउन और मोती बाग के कुछ इलाकों में भी चिपकाए गए थे।

बीजेपी नेता शत्रुध्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं हो जाता

बीजेपी का कहना है, यह किसी ने पीएम मोदी की छवी खराब करने के लिए लिए ऐसा किया है। इसके साथ ही धार्मिक नेता दलाई लामा का भी मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत के बाद मंदिर मार्ग में चिपकाए गए तीन पोस्टर जब्त किए गए थे और विश्लेषण के लिए भेजा गया था। पोस्टर किसी भी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं है। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है और पोस्टर लगाने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: PM Narendra Modi poster with The Lie Lama in Delhi viral, cops file case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे