Narendra Modi Podcast: पीएम मोदी ने गुजरात दंगों और जीवन में संघ की भूमिका पर खुलकर बात?, लेक्स फ्रीडमैन के साथ साझा, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 16, 2025 18:37 IST2025-03-16T18:19:53+5:302025-03-16T18:37:35+5:30
PM Narendra Modi Podcast Live Updates: आरएसएस (संघ) के साथ संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने ऐसे सम्मानित संगठन से जीवन के सार और मूल्यों को सीखा।

file photo
PM Narendra Modi Podcast Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दशकों लंबे राजनीतिक करियर के दूसरे पॉडकास्ट में शामिल हुए। पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन से खुलकर बात की। पॉडकास्ट रविवार शाम को जारी किया गया। फ्रिडमैन ने अपने जीवन की "सबसे शक्तिशाली बातचीत" में से एक बताया। प्रधानमंत्री ने गुजरात में 2002 के दंगों और गोधरा ट्रेन त्रासदी का विस्तृत चर्चा की। आरएसएस के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने ऐसे सम्मानित संगठन से जीवन के सार और मूल्यों को सीखा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जीवन का उद्देश्य मिला।’’ उन्होंने कहा कि बचपन में आरएसएस की शाखाओं में शामिल होना, उन्हें हमेशा अच्छा लगता था।
VIDEO | In a podcast with Lex Fridman (@lexfridman), Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “My birthplace is in Gujarat, specifically in Mehsana district in the town called Vadnagar. I completed my early education there. I grew up in a unique environment… My… pic.twitter.com/EqmGi3L110
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
VIDEO | In a podcast with Lex Fridman (@lexfridman), Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, "I spent my whole life in poverty, but I never felt its pangs. I invited Pakistan to my swearing-in to turn over a new leaf, but each attempt at peace was met with negativity.… pic.twitter.com/VC1T87ZPYk— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य था, देश के काम आना। यही मुझे संघ (आरएसएस) ने सिखाया है। आरएसएस की स्थापना के इस वर्ष 100 साल पूरे हो रहे हैं। दुनिया में आरएसएस से बड़ा कोई स्वयंसेवी संगठन नहीं है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आरएसएस को समझना कोई आसान काम नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अपने स्वयंसेवकों को जीवन का एक उद्देश्य देता है। यह सिखाता है कि राष्ट्र ही सब कुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है। हमारे वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो कुछ भी सिखाया है, संघ भी यही सिखाता है।’’ लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो कुछ भी सिखाया है।
PTI Reel | Lex Fridman – PM Modi Podcast: "My strength lies in India's 1.4 billion people and its rich culture," said PM Modi (@narendramodi) in a candid conversation with Lex Fridman (@lexfridman).#PMModi#LexFridman#ModiFridmanPodcastpic.twitter.com/gsHnfDmYXh
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी वही सिखाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया और उम्मीद जताई कि उसे सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित किया था, लेकिन शांति के हर प्रयास का जवाब शत्रुता और विश्वासघात से मिला। हम पूरी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा।’’
"Fortunate I learned essence, values of life from RSS" PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/RuQ0azX0ng#PMModi#RSS#LexFridmanpic.twitter.com/jnm68f3hTD
मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंक में रहते हुए थक गए होंगे, जहां मासूम बच्चे भी मारे जाते हैं और अनगिनत जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का उनका पहला प्रयास सद्भावना का संकेत था।
"Tragedy of unimaginable magnitude": PM Modi on Godhra train burning
— ANI Digital (@ani_digital) March 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/FKeHFKAEEs#PMModi#Godhra#GujaratRiots2002#LexFridmanpic.twitter.com/BLPPRzWSpF
उन्होंने कहा, ‘‘यह कूटनीतिक कदम था, जो दशकों में नहीं देखा गया। जिन लोगों ने कभी विदेश नीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण पर सवाल उठाया था, वे उस समय अचंभित रह गए, जब उन्हें पता चला कि मैंने दक्षेस देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया और हमारे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संस्मरण में उस ऐतिहासिक भाव को खूबसूरती से कैद किया है।’’
VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) appeared on a podcast with Lex Fridman (@lexfridman). It will air shortly. Have a peek of what Prime Minister Narendra Modi speaks.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2025
He says, “Whenever I go somewhere, I go with the aspirations and dreams of people. Whenever… pic.twitter.com/fVJ1a5Fu1i
मोदी ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि भारत की विदेश नीति कितनी स्पष्ट और आश्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इसने दुनिया को शांति और सद्भाव के लिए भारत की प्रतिबद्धता के बारे में एक स्पष्ट संदेश भेजा, लेकिन हमें वांछित परिणाम नहीं मिले।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जब भी शांति की बात करता है] तो आज दुनिया उसकी बात सुनती है, क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है। उन्होंने कहा कि उनकी ताकत उनके नाम में नहीं है, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों और देश की शाश्वत संस्कृति एवं विरासत के समर्थन में निहित है।