नई दिल्ली: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ऐसे समय में अफवाहें भी तेजी से फैलती हैं। हमें अफवाहों से बचना है। जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें। पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि दिवस पर लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधन करते हुए ये कहा। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस को लेकर में सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवास से बचें। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या 31 हो गई है। वहीं आज जम्मू और कश्मीर सरकार की सरकार बताया है कि जम्मू में कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। उनके पॉजिटिव होने की काफी संभावना है। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है।