पीएम मोदी ने शुरू किया 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कही ये बड़ी बातें

By भारती द्विवेदी | Published: September 15, 2018 09:52 AM2018-09-15T09:52:32+5:302018-09-15T10:28:36+5:30

PM Narendra Modi launched Swachhata Hi Seva Movement Live Updates in hindi पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के 18 जगहों के लोगों से बात कर रहे हैं।

PM Narendra Modi launched Swachhata Hi Seva Movement Live Updates in hindi | पीएम मोदी ने शुरू किया 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कही ये बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 15 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के 18 जगह के लोगों से बात कर रहे हैं। पीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने वालों में देश के आम नागरिक, आईटीबीपी के जवान, मीडियाकर्मी तक जुड़े हैं। ये अभियान स्वच्छता पखवाड़ा का दूसरा चरण है, जो 15 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक चलेगी।

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पीएम मोदी लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने और श्रमदान करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही वो लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आनेवाली है। साथ ही स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत की गई है।

LIVE के दौरान PM मोदी ने क्या कहा

- कोयम्बटूर के ईशा सेंटर से सदगुरु भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता अभियान से जुड़े।

- सीमा पर दुश्मनों से मोर्चा लेना हो, बाढ़ के संकट से निपटना हो, हर बार आपने देश को ऊपर रखा है। अब स्वच्छता के लिए आपका ये योगदान भी देश को गौरवान्वित कर रहा है- पीएम

- ITBP के मेरे सभी बहादुर साथियों को मेरा नमन। आप सभी के बारे में जितना भी कहा जाए उतना कम है। देश को आपकी, सेना के जवानों की जहां भी ज़रूरत पड़ती है आप सबसे पहले हाज़िर रहते हैं: पीएम


- पीएम मोदी ने देश के पूरे मीडिया समूह को स्वच्छता अभियान में योगदान करने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि मीडिया ने देश के कोने-कोने के स्वच्छाग्रहियों के योगदान को उजागर कर पूरे देश को प्रेरित किया। उनके इस योगदान के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।


- चार वर्ष पहले शुरु हुआ स्वच्छता आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि राष्ट्र का हर तबका, हर संप्रदाय, हर उम्र के मेरे साथी, इस महाअभियान से जुड़े हैं। गांव-गली-नुक्कड़-शहर, कोई भी इस अभियान से अछूता नहीं है: पीएम


- क्या कोई ये सोच सकता था कि भारत में 4 वर्षों में करीब 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो जाएगा? क्या किसी ने ये कल्पना की थी कि 4 वर्षों में लगभग 4.5 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? पीएम


- क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 450 से ज्यादा जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे?

क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 20 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे?

यह भारत और भारतवासियों की ताकत है: पीएम


- सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है। टॉयलेट की सुविधा देना, कूड़ेदान की सुविधा देना, कूड़े के निस्तारण का प्रबंध करना, ये सभी सिर्फ माध्यम हैं: पीएम


- स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है। ये स्वभाव में परिवर्तन का यज्ञ है जिसमें देश का जन-जन, आप सभी अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं: पीएम


स्वच्छ भारत अभियान के चलते डायरिया के मामलों में बहुत कमी आई है: पीएम


पीएम मोदी ने स्वच्छता पखवाड़े के इस कार्यक्रम में देश के आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, बिजनेसमैन रतन टाटा से भी बात की है। इनदोनों ही हस्तियों ने प्रधानमंत्री से स्वच्छता अभियान में किए गए अपने योगदान के अनुभव को साझा किया है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi on Saturday launched the “Swachhta Hi Sewa Campaign” through video conferencing. PM Modi is talking to people in 18 places of the country through video conferencing. Those joining PM through video conferencing are connected to the common citizens of the country, ITBP jawans, media workers. This campaign is the second phase of Sanitation Pakhwara which will run from September 15 to October 2.


Web Title: PM Narendra Modi launched Swachhata Hi Seva Movement Live Updates in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे