UAE के दौरे से पहले पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू, बताई कई पर्सनल बातें

By रामदीप मिश्रा | Published: February 8, 2018 02:17 PM2018-02-08T14:17:58+5:302018-02-08T14:26:53+5:30

इंटरव्यू में पीएम से सवाल किया गया कि आप यूएई के दौरे के बारे में बताएं, जिस पर उन्होंने कहा कि यह मेरा दौरा दुबई में होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के न्योते को लेकर है।

pm narendra modi interview before UAE visit | UAE के दौरे से पहले पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू, बताई कई पर्सनल बातें

UAE के दौरे से पहले पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू, बताई कई पर्सनल बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (10 फरवरी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर जा रहे हैं। विदेशी यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी ने गल्फ न्यूज एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी दिनचर्या से लेकर यूएई के साथ द्विपक्षीय संबंधों के मजूबत करने पर चर्चा की। साथ ही साथ यूएई में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में के लिए पुल की तरह बताया।

इंटरव्यू में पीएम से सवाल किया गया कि आप यूएई के दौरे के बारे में बताएं, जिस पर उन्होंने कहा कि यह मेरा दौरा दुबई में होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के न्योते को लेकर है। इस साल भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर देश बनाया गया है, जहां हम शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मखतूम, यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के शाहजादे तथा यूएई सशस्त्र बल के उप-सर्वोच्च कमांडर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारत का मुख्य विषय ऊर्जा सुरक्षा और बुनियादी ढांचागत निवेश महत्वपूर्ण होंगे।

उन्होंने कहा कि यूईए में भारतीय मूल के 3 मिलियन (30 लाख) से अधिक लोग रहते हैं। भारतीय समुदाय के लोगों ने दोनों देशों के बीच एक पुल का काम किया है और मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा से इन संबंधों में और शक्ति प्रदान करेगी।

इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपने कोई छुट्टी ली है, जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने न मुख्यमंत्री और न ही प्रधानमंत्री रहते हुए कोई छुट्टी ली है। मेरे काम की जरूरत है कि मैं देश के अलग-अलग जगहों पर जाऊं और लोगों से मुलाकात करूं उनकी खुशी, दु:ख और आकांक्षाओं को जानने का मौका मिले।

पीएम मोदी से विदेशी यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा रसोइए के बारे में ले जाने का सवाल पूछा गया। इस सवाल पर उन्होंने कहा 'हर्गिज नहीं। कोई विशेष रसोइया नहीं जाता है। जो मेजबान देश खाना परोसते हैं मैं खुशी से उसका आनंद लेकर खाता हूं।'

पीएम से उनके दिनचर्या और सोने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं चार से छह घंटे की नींद लेता हूं जो काम-काम पर निर्भर करता है, लेकिन मैं हर रोज गहरी नींद लेता हूं। मैं बिस्तर पर जाते ही मैं कुछ ही देर में सो जाता हूं।

Web Title: pm narendra modi interview before UAE visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे