'ऊं नम: शिवाय...', इटली में पीएम मोदी के सामने जब गूंजा संस्कृत श्लोक, देखें वीडियो
By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2021 17:20 IST2021-10-29T17:11:17+5:302021-10-29T17:20:33+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे हैं। वहां उन्होंने शुक्रवार को भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

इटली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
रोम: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इटली की राजधानी रोम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां रह रहे भारतीयों से मुलाकात की। पीएम ने रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद वहां जमा हुए भारतीय समुदाय के लोगों से उन्होंने मुलाकात की।
इस दौरान एक महिला संस्कृत के श्लोक भी पढ़ते नजर आई जिसका साथ पीएम मोदी ने भी दिया। इस दौरान 'जय श्री राम' के नार भी लगे। पियाजा गांधी में जमा हुए लोगों में गुजरात के भी लोग शामिल थे जिनसे पीएम ने गुजराती में बात की। साथ ही मोदी-मोदी के नारे भी खूब लगे। देखें वीडियो...
#WATCH Sanskrit chants, slogans of 'Modi, Modi' reverberate at Piazza Gandhi in Rome as Prime Minister Narendra Modi interacts with people gathered there
— ANI (@ANI) October 29, 2021
The PM is in Rome to participate in the G20 Summit. pic.twitter.com/G13ptYOAjB
इससे पहले पीएम मोदी शुक्रवार सुबह इटली पहुंचे। वे यहां कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र को पटरी पर लाने, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Mahatma Gandhi at Piazza Gandhi in Rome pic.twitter.com/GVkCntRm4f
— ANI (@ANI) October 29, 2021
पीएम मोदी ने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मंच जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंच गया हूं। मैं रोम की इस यात्रा के जरिए अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं।’
भारत से रवाना होने से पहले गुरुवार को जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि वह इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक और दो नवंबर को ब्रिटेन के ग्लासगो में रहेंगे। ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन होना है, जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।