प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर आईआईटी-भुवनेश्वर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में स्वास्थ्य, सड़क-राजमार्ग, उच्च शिक्षा से जुड़ी करीब 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने यहां विशाला जनसभा संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा, ''ओडिशा में भ्रष्टाचार का दानव बढ़ता जा रहा है। लेकिन वह कौन है जो इस दानव को दाना-पानी दे रहा है? ओडिशा का जन-जन यह सवाल पूछ रहा है कि आखिर ओडिशा अभी तक आयुष्मान भारत योजना से क्यों नहीं जुड़ रहा है।''
पीएम मोदी ने यहां यह भी कहा, अगर ओडिशा आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा होता तो अगर यहां का कोई व्यक्ति लखनऊ में बीमार होता तो उसे इस योजना का लाभ लखनऊ में भी मिलता। लेकिन मुझे दुख है कि ओडिशा सरकार इस व्यवस्था से जुड़ना नहीं चाहती।
पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि पाइका क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ओडिशा की करीब 35 लाख गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। साढ़े 4 वर्ष पहले यहां सिर्फ 20 % परिवारों के पास गैस का कनेक्शन था, आज ये दायरा करीब 70% हो चुका है।''
पीएम मोदी ने यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए कहा, जब केंद्र में अटल जी की सरकार थी, तो ओडिशा के गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने का अभियान चला था। बीस साल पहले यहाँ जो चक्रवाती तूफान आया था, उस दौरान अटल जी ने जिस संवेदनशीलता के साथ काम किया, उसको आज भी यहां के लोग याद करते हैं।''
पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'ओडिशा के ये नए संस्थान knowledge और innovation की ओडिशा की अपनी पुरातन पहचान को और मजबूत करेंगे। शिक्षा के साथ-साथ जनता के स्वास्थय पर भी केंद्र सरकार ध्यान दे रही है।'
किसानों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'किसान की आय बढ़ाने के लिए सिर्फ खेती के साथ-साथ इससे जुड़े दूसरे व्यवसायों जैसे पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमखी पालन और मछली पालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।' उन्होंने कहा, किसानों और उपभोक्ताओं के बीच बिचौलिए ना रहें, इसके लिए किसान को मंडियों से इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए जोड़ा जा रहा है।
पीएम मोदी ने यहां कहा कि केन्द्र की सरकार ओडिशा के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किये गए है।