नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन 21 दिनों के बाद 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। लेकिन, अब मुख्यमंत्री समूह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद साफ हो गया है कि इसे कुछ दिनों के लिए और आगे बढ़ाया जाना है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से बात करने के बाद कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सही फैसला लिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन काफी शुरुआती समय में ही लगा दी थी। अगर लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जाता है, तो इससे जो भी फायदे होने थे सभी समाप्त हो जाएंगे। ऐसे में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन का विस्तार करना महत्वपूर्ण है।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को आगे ले जाना है या खत्म करना है, इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (11 अप्रैल) को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस चर्चा में फैसला लिया जा सकता है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मास्क लगाकर चर्चा करते दिखाई दिए। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी मास्क पहन रखा था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की मांग की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए। राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा। वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। न रेल, न सड़क और न एयर ट्रांसपोर्ट। इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।
इस क्रम में कई राज्य एवं अनेक विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च को लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए। बताते चलें कि इसस पहले भी सरकार की तरफ से संकेत मिलते रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जाएगा। कोरोना वायरस के देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई बड़े नेता भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की पैरवी कर चुके हैं।