प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोमवार को कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले जो विपक्ष उनसे कप्तान के बारे में पूछता था, वह आज खुद अपने नेताओं को साथ करने में जुटा है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़े होने के लिए आतुर है। साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उसने पूरी कोशिश कर दी थी कि राफेल का समझौता नहीं हो पाए।
हरियाणा के बल्लेभगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे याद है कि 5 साल पहले जब मैंने हरियाणा में सरकार बनाने की बात कही थी तो विपक्ष हमसे हमारे कप्तान के बारे में पूछ रहा था। आपने कप्तान और मजबूत टीम को 5 साल में देखा है। वे जो मुझसे सवाल पूछते थे वे अब अपने नेताओं को एक साथ करने की कोशिश में लगे हैं।'
पीएम ने साथ ही कहा, 'आज 5 साल बाद कैप्टन भी पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने है और मजबूत टीम भी है। यही टीम है जिसने विकास के मामले में हरियाणा को अग्रणी रखा है, अव्वल रखा है।'
कांग्रेस को आर्टिकल 370 पर भी पीएम मोदी ने घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने और तीन तलाक के खिलाफ बने कानून का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा, 'कांग्रेस को सेना के उन परिवारों को जवाब देना चाहिए जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में मासूम लोगों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। उन्हें उन बहादुर सैनिकों की मातााओं को जवाब देना चाहिए कि उन्हें आर्टिकल 370 इतना प्यारा क्यों है।'
पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'देश में हो रहे हर सुधार के सामने कांग्रेस और उसके जैसे दल दीवार बनकर खड़े हो रहे हैं। आपने देखा है कि कैसे तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने बार-बार रोका, तरह तरह के बहाने बनाये और इसे रोकने की कोशिश की।'
पीएम ने कहा, 'आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने के लिए, भारत के साथ आने के लिए आतुर हैं।' विपक्ष के राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब देते हुए पीएम ने कहा, 'इन लोगों ने जोर लगा दिया था कि राफेल समझौता न हो पाए। भारत को राफेल जैसा लड़ाकू विमान न मिल पाए पर मुझे खुशी है कि इनकी तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को पहला लड़ाकू विमान सौंपा जा चुका है।'