नितिन गडकरी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, अच्छा संगठनकर्ता बताया

By रजनीश | Published: May 27, 2019 11:02 AM2019-05-27T11:02:34+5:302019-05-27T11:02:34+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शानदार जीत दर्ज की है.

pm narendra modi Greetings nitin gadkari on his birthday | नितिन गडकरी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, अच्छा संगठनकर्ता बताया

नितिन गडकरी ने चुनाव में अपने करीबी कांग्रेस प्रतिद्वंदी नाना पटोले को करारी शिकस्त दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दिया। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा मेरे महत्वपूर्ण सहयोगी नितिन गडकरी जी को उनके जन्मदिन की बधाई। गडकरी जी ने एक अच्छे संगठनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई जिन्होंने बीजेपी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया। साथ ही वह एक प्रभावी मंत्री हैं जिन्होंने नए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में योगदान दिया है। पीएम ने उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना किया।


लोकसभा चुनाव 2019 में नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने करीबी कांग्रेस प्रतिद्वंदी नाना पटोले को करारी शिकस्त दी। साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने पर गडकरी को सड़क और परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

महाराष्ट्र की उपराजधानी और विदर्भ का सबसे प्रमुख शहर नागपुर राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का गढ़ है। वर्तमान में यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी सांसद हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में चार बार के सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को चुनाव हराया था। नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद जैसी राष्ट्रवादी संघठनों का प्रमुख केंद्र है। इस क्षेत्र में बहने वाली नाग नदी के नाम पर इसका नाम नागपुर रखा गया है।

Web Title: pm narendra modi Greetings nitin gadkari on his birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे