चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत आए हुए हैं। वह चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे थे। जहां से शी तमिलनाडु के नहाबलीपुरम पहुंचे। यहां चीन के राष्ट्रपति का भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शी जिनपिंग के स्वागत के खुद पीएम मोदी पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ने जिनपिंग को कई तीर्थस्थलों की सैर करवाई और एक खास तोहफा भी दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को तोहफे के रूप में एक पेंटिंग दी है। ये पेंटिंग डांसिंग सरस्वती है। इसके साथ ही चियारकोइल-ब्रांच अन्नम लैंप दिया। इस खास पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह लकड़ी पर की जाने वाली पेंटिंग है। पीएम मोदी ने तंजावुर की पेंटिंग के अलावा चीन के राष्ट्रपति को नचियारकोइल ब्रांच की एक लैंप भी तोहफे में दी है। कहा जा रहा है कि इसको 8 कलाकारों ने मिलकर बनाया है।छह फीट ऊंचे और 108 किलोग्राम वजन के इस लैंप को पीतल से बनाया गया है, जिस पर सोने की परत चढ़ी है। इस लैंप को बनने में करीब 12 दिन का समय लगा है।