नई दिल्ली, 17 मार्च; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी मेजबानी के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिटी मैक्रों के साथ भारत के दौरे पर आए थे। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी को भारत दौरे के दौरान वाराणसी लेकर गए थे। यहां भी पीएम मोदी ने अपनी मेजबानी का परिचय देते हुए इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिटी मैक्रों को वाराणसी के झुमके गिफ्ट दिए थे।
पीएम मोदी के झुमके गिफ्ट करने के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों पीएम मोदी ने ब्रिगिटी मैक्रों को गुलाबी मीनाकारी के झुमके गिफ्ट किए और क्या है इस झूमके की खासियत।
दरअसल काशी दौरे के दौरान जब ब्रिगिटी मैक्रों वहां म्यूजियम में घूमने गईं थी तो उन्हें गुलाबी मीनाकारी काफी पसंद आई और उन्होंने इसकी प्रशंसा भी की। इसके बाद ही पीएम मोदी ने वहीं से बना गुलाबी मीनाकारी से तैयार खूबसूरत झुमके भेंट स्वरूप दे दिए। इस झुमके का आकर्षण बिग्रटी के चेहरे पर खुशी के रूप में साफ झलक रहा था।
क्या है झुमके की खासियत
वाराणसी अपने शिल्पकारों के लिए काफी फेमस है। वाराणसी शहर की खास पहचान बनारस की खूबसूरत हस्तकला बनारसी गुलाबी मिनाकरी से भी होती है। मीनाकारी बेहद मुश्किल शिल्पकला का नमूना है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यह शिल्पकारी हमेशा से पुरुष ही करते आए थे लेकिन अब इससे महिलाएं भी जुड़ी हैं। गुलाबी मीनाकारी के झुमके और गहने पूरे देश में फेमस है।
मुगलकाल से शुरू हुआ इसका प्रचलन गुलाबी मीनाकारी का प्रचलन मुगलकाल से शुरू हुआ। इसमें शिल्प को 600 से 1200 डिग्री सेल्सियस तापमान पर बनाया जाता है। सोना और चांदी या कोई भी धातू इसमें कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होते हैं। इसमें अपारदर्शी मीना पर गुलाबी पेटिंग की जाती है। इसलिए इसे गुलाबी मीनाकारी कहा जाता है। इसको बनाने में स्वर्ण भस्म, चंदन के तेल का भी इस्तेमाल होता है।
कौन हैं ब्रिगिटी मैक्रों
ब्रिगिटी मैक्रों फ्रांस की फर्स्ट लेडी हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से शादी के पहले वह थियेटर और ड्रामा स्कूल की टीचर थी। ब्रिगिटी मैक्रों अपने पति इमैनुएल मैक्रों से 24 साल की बड़ी हैं। मैंक्रों जब 16 साल के थे तब उन्हें अपनी टीचर ब्रिगिटी मैक्रों से प्यार हो गया था। पिछले वर्ष मई में मैंक्रों ने बतौर राष्ट्रपति फ्रांस की सत्ता संभाली थी। इमैनुएल फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति हैं। मैक्रों दंपती की लव स्टोरी हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा में रही है।