पीएम नरेंद्र मोदी अब इंस्टाग्राम पर नंबर वन, फॉलोअर्स के मामले में दुनिया के सभी नेताओं को पीछे छोड़ा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 13, 2019 06:50 PM2019-10-13T18:50:23+5:302019-10-13T19:08:58+5:30

फोटो शेयरिंग सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नंबर एक पर आ गए हैं।

PM Narendra Modi becomes most followed world leader on Instagram, crosses 30 million follower-mark | पीएम नरेंद्र मोदी अब इंस्टाग्राम पर नंबर वन, फॉलोअर्स के मामले में दुनिया के सभी नेताओं को पीछे छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में नंबर एक पर आ गए हैं।महीने भर पहले ही पीएम मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी धमाल मचाया था। तब वह ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार कर गए थे।इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तीसरे नंबर वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोटो शेयरिंग सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में नंबर एक पर आ गए हैं।इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी 30 मिलियन यानी 3 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर गए हैं। 

महीने भर पहले ही पीएम मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी धमाल मचाया था। तब वह ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार कर गए थे।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तीसरे नंबर वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं।

बराक ओबामा को इंस्टाग्राम पर 24.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 14.9 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार (13 अक्टूबर) को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार करके सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ट्रंप और ओबामा से आगे हैं। नड्डा ने इसके पीछे पीएम मोदी का युवाओं से जुड़ाव को कारण बताया साथ ही इंस्टग्राम पर पीएम मोदी वाली प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट साझा किया।



बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कुछ ही पीछे हैं। ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के 65.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि पीएम मोदी के वर्तमान में 50.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Web Title: PM Narendra Modi becomes most followed world leader on Instagram, crosses 30 million follower-mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे