पीएम मोदी तीन दिनों के दौरे पर थाईलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय को करेंगे आज संबोधित

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2019 02:21 PM2019-11-02T14:21:23+5:302019-11-02T14:21:46+5:30

पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के निमंत्रण पर बैंकॉक पहुंचे हैं। पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम आज नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का होगा।

PM Narendra Modi arrives in Bangkok, will interact Indian diaspora in ‘Sawasdee PM Modi’ programme | पीएम मोदी तीन दिनों के दौरे पर थाईलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय को करेंगे आज संबोधित

पीएम मोदी तीन दिनों के दौरे पर थाईलैंड पहुंचे, भारतीय समुदाय को करेंगे आज संबोधित

Highlightsपीएम मोदी तीन दिन के थाईलैंड दौरे पर बैंकॉक पहुंचे 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन सहित कई कार्यक्रमों में लेंगे पीएम हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के थाईलैंड दौरे पर शनिवार को बैंकॉक पहुंचे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से 'स्वासदी पीएम मोदी कार्यक्रम' के तहत मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। साथ ही व्यापार, समुद्री सुरक्षा एवं संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से इस दौरान वह आसियान-भारत, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे। 

मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा के निमंत्रण पर बैंकॉक पहुंचे। प्रधानमंत्री 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन समेत संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।


भारतीय समुदाय को पीएम करेंगे संबोधित

पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम नेशनल इंडोर स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का होगा। थाईलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या करीब ढाई लाख है और सभा में प्रधानमंत्री गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मृति सिक्का जारी करेंगे। 

तीन नवंबर को, मोदी कारोबार संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर थाई प्रधानमंत्री के साथ आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैंकॉक में आरसीईपी से जुड़े लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है।

आरसीईपी में आसियान के 10 सदस्य देश (ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपीन, लाओस और वियतनाम) तथा एफटीए के साझेदार- भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: PM Narendra Modi arrives in Bangkok, will interact Indian diaspora in ‘Sawasdee PM Modi’ programme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे