कोरोना पर AIIMS के डॉक्टर ने की ऐसी पहल कि तारीफ किए बिना नहीं रह सके पीएम मोदी, ट्वीट कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: March 18, 2020 09:19 PM2020-03-18T21:19:59+5:302020-03-18T21:19:59+5:30

कोरोना वायरस के देश में 153 मामले सामने आ गए हैं। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 45 केस हैं।

pm narendra modi appreciates aiims doctor work on coronavirus pandemic | कोरोना पर AIIMS के डॉक्टर ने की ऐसी पहल कि तारीफ किए बिना नहीं रह सके पीएम मोदी, ट्वीट कर लिखी ये बात

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विदेश से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी वाले पोर्टल पर अपनी बहन की जानकारी दर्ज कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की है। प्रधानमंत्री ने शोधकर्ताओं, नवोन्मेषकों और तकनीक-प्रेमियों से इस मौके पर आगे आने और बेहतर ग्रह बनाने के लिये विचार रखने को कहा।

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये काम कर रहे लोगों की बुधवार(18 मार्च) को सराहना की। इसी क्रम में पीए नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स के डॉक्टर की ट्वीट कर तारीफ की है।  डॉक्टर ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लोगों से घरों में रहने का अनुरोध किया था, इसपर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बहुत अच्छा कहा, डॉक्टर साहब! यह उन सभी के लिये है जो इस धरती को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिये काम कर रहे हैं। उनके असाधारण प्रयासों के लिये कोई भी शब्द न्याय नहीं करेगा।''

AIIMS के डॉक्टर ने क्या ट्वीट किया था, जिसकी तारीफ पीएम मोदी ने की है? 

पीएम नरेंद्र मोदी ने जो तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की है, उसमें एक डॉक्‍टर हाथ में प्रिंट आउट लिए हुए दिख रहे हैं। इस कागज पर लिखा है, 'हम आपके लिए काम कर रहे हैं, आप हमारे लिए घर पर रहेंय़' इस मैसेज के नीचे नई दिल्‍ली स्थित एम्‍स के डॉक्‍टर अमरिंदर सिंह का नाम लिखा है।  

पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की भी तारीफ की 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विदेश से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी वाले पोर्टल पर अपनी बहन की जानकारी दर्ज कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की और इसे मिसाल भी बताया। मोदी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी नवीन बाबू का अनुकरण करेंगे। हम सभी कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम में अपना योगदान दे सकते हैं।”

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जाने और क्या-क्या कहा? 

प्रधानमंत्री ने शोधकर्ताओं, नवोन्मेषकों और तकनीक-प्रेमियों से इस मौके पर आगे आने और बेहतर ग्रह बनाने के लिये विचार रखने को कहा। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि उसकी संस्था बंद है और वह घर से ही अपने क्लाइंट की सेवाएं जारी रखे हुए हैं,

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यही भावना है। इस वक्त एहतियात और उत्पादकता दोनों संभव हैं। आपको और आपकी टीम को शुभ कामनाएं।” सार्क नेताओं के साथ कोविड-19 पर ऑनलाइन चर्चा के लिये उनकी पहल की सराहना से जुड़े एक ट्वीट पर उन्होंने कहा, साथ काम करने से अच्छे नतीजे आते हैं और कई लोगों को फायदा होता है। मोदी ने कहा, “वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मैं प्रधानमंत्री हसीना को उनका नजरिया साझा करने के लिये धन्यवाद देता हूं।” 

Web Title: pm narendra modi appreciates aiims doctor work on coronavirus pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे