पश्चिम बंगाल में सीएम ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- स्पीडब्रेकर दीदी की नींद में ब्रेक

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 20, 2019 11:17 AM2019-04-20T11:17:27+5:302019-04-20T12:36:23+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। जानें उनके चुनावी भाषण की बड़ी बातें...

PM Narendra Modi addressing a rally at Buniadpur, West Bengal: Top things to know | पश्चिम बंगाल में सीएम ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- स्पीडब्रेकर दीदी की नींद में ब्रेक

रैली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में बुनियादपुर की एक रैली में कहा कि ममता बनर्जी ने ‘मां, माटी और मानुष’ के नाम पर लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाया है। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान की रिपोर्ट ने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद में ब्रेक लगा दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी पर भ्रष्टाचारियों को बचाने और तुष्टिकरण की राजनीति के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम संसद में एनआरसी पास कराके रहेंगे।

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातेंः-

- हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है। लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी। क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं।

- मां भारती में आस्था रखने वाले जो लोग बंटवारे के कारण दूसरे देशों में चले गए थे, आज जब वहां उनके साथ उनकी आस्था की वजह से अत्याचार हो रहा है तो वो कहां जाएंगे? उन्हें नर्क की जिंदगी से निकालना हर हिंदुस्तानी और हर सरकार का कर्तव्य है।

- जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा। अरे दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाज़ों के सबूत खोजो।

- दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं। इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं।

- पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज़वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाज़ों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गई।

- बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उसने स्पीड ब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है। इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है। पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।

- इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है।

- मां काली और भगवान शिव जी की इस धरती को मेरा नमन। पूरा देश कह रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कुछ बड़ा हो रहा है। जो हो रहा है वो आपके इस प्यार और स्नेह से साफ़ दिखाई दे रहा है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha Elections 2019 Campaign in West Bengal Today Highlights and Latest Updates: PM Modi attacked Mamata Banerjee, Chief Minister of West Bengal, during Lok Sabha Elections rally in West Bengal.


Web Title: PM Narendra Modi addressing a rally at Buniadpur, West Bengal: Top things to know



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.