पीएम मोदी के भाई दिल्ली में करने जा रहे विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार की नीतियों के खिलाफ हूं, जानिए

By अनिल शर्मा | Published: June 14, 2022 11:28 AM2022-06-14T11:28:43+5:302022-06-14T11:33:28+5:30

प्रह्लाद नरेंद्र मोदी के छोटे भाई हैं। वह उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों के कमीशन की दर बढ़ाने और एक समान करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं और इसी के बाबत वह 2 अगस्त को आंदोलन करने वाले हैं। प्रह्लाद मोदी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री के नहीं बल्कि सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं।

PM Modi's brother Prahlad Modi is going to protest in Delhi said I am against the policies of the government | पीएम मोदी के भाई दिल्ली में करने जा रहे विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार की नीतियों के खिलाफ हूं, जानिए

पीएम मोदी के भाई दिल्ली में करने जा रहे विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार की नीतियों के खिलाफ हूं, जानिए

Highlightsअगस्त में प्रस्तावित मार्च रामलीला मैदान से शुरू होगा और संसद भवन पर पहुंचकर खत्म होगापीएम मोदी के छोटे भाई अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते हैं जो ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष भी हैं फेडरेशन की मांग है कि कमीशन की दर को बढ़ाकर चार रुपए कर दिये जाएं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई व ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी अगस्त में सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। प्रह्लाद नरेंद्र मोदी के छोटे भाई हैं। वह उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों के कमीशन की दर बढ़ाने और एक समान करने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं और इसी के बाबत वह 2 अगस्त को आंदोलन करने वाले हैं। प्रह्लाद मोदी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री के नहीं बल्कि सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं।

 रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित मार्च रामलीला मैदान से शुरू होगा और संसद भवन पर पहुंचकर खत्म होगा। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का मुख्यालय कोलकाता में है। यह संगठन उचित मूल्य की दुकान के मालिकों का प्रतिनिधित्व करता है। फेडरेशन की वेबसाइट के मुताबिक इसका उद्देश्य ‘सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली कायम करना और हंगर-फ्री इंडिया की परिकल्पना करना है।

फेडरेशन के उपाध्यक्ष पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद अहमदाबाद में एक राशन की दुकान चलाते हैं। अगस्त में प्रस्तावित मार्च को लेकर उन्होंने कहा, वह अपने भाई के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। दि प्रिंट से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘बिना मांगे तो मां भी नहीं देती। मैं संगठन के साथ काम करता हूं और मैं वही करता हूं जो उचित लगता है। संगठन जो करने का फैसला करेगा, मैं उसका पूरा समर्थन करूंगा।’

प्रह्लाद मोदी ने बताया कि 2001 में स्थापना के समय से ही वह इस संगठन से जुड़े हुए हैं। और इसके जरिए वह उचित मूल्य की दुकान के मालिकों के लिए कमीशन का मुद्दा काफी समय से उठा रहे हैं। फेडरेशन की मांग है कि कमीशन की दर को बढ़ाकर चार रुपए कर दिये जाएं। महासंघ के सह-अध्यक्ष काली चरण गुप्ता ने कहा कि हमें एक किलो राशन पर 70 पैसे का कमीशन मिलता था, अब हमें 90 पैसे मिलता है। हम चार रुपये कमीशन की मांग कर रहे हैं।’

प्रह्लाद मोदी ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कह कि जब से वे पीएम बने हैं पिछले आठ सालों में कभी भी उनसे मुलाकात नहीं हुई। बकौल प्रह्लाद मोदी,  ‘यहां तक कि जब वह हमारी मां हीराबेन से मिलने आते हैं, तो परिवार से कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं होता है।’ उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र भाई ने 1970 के दशक में घर छोड़ दिया था। तबसे वे देश के बेटे हैं और राष्ट्र ही उनका परिवार है।

 

 

Web Title: PM Modi's brother Prahlad Modi is going to protest in Delhi said I am against the policies of the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे