आज पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, प्रधानमंत्री ने कहा इस बार Coronavirus पर केंद्रित होगी बात

By भाषा | Published: March 29, 2020 05:53 AM2020-03-29T05:53:29+5:302020-03-29T05:53:29+5:30

‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम हर माह के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री ताजा मामलों पर अपनी बात रखते हैं।

PM Modi will do 'Mann ki Baat' Today, PM says this time talk will be focused on coronavirus | आज पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, प्रधानमंत्री ने कहा इस बार Coronavirus पर केंद्रित होगी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मन की बात के नए एपिसोड में कोरोना वायरस महामारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कल पूर्वाह्न 11 बजे सुनिए । कल के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मन की बात के नए एपिसोड में कोरोना वायरस महामारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कल पूर्वाह्न 11 बजे सुनिए । कल के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’

मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम हर माह के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री ताजा मामलों पर अपनी बात रखते हैं।

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये विपरीत परिस्थितियों में हौसला बरकरार रखने का मंत्र दिया था। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों खासकर युवाओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनी इच्छाशक्ति से हौसला बरकरार रखने का मंत्र देते हुये जीवन में रोमांच की अहमियत को रेखांकित किया था। इसके लिए उन्होंने 12 साल की पर्वतारोही काम्या और 105 साल की उम्र में पढ़ाई करने वाली बुजुर्ग भागीरथी अम्मा को नजीर बताया था।

मोदी ने कहा था, ‘‘जीवन के विपरीत समय में हमारा हौंसला, हमारी इच्छा-शक्ति किसी भी परिस्थिति को बदल देती है|" उन्होंने कहा था, ‘‘अगर हम जीवन में प्रगति करना चाहते हैं, विकास करना चाहते हैं, कुछ कर गुजरना चाहते हैं, तो पहली शर्त यही होती है, कि हमारे भीतर का विद्यार्थी, कभी मरना नहीं चाहिए|"

मोदी ने सीखने की ललक और जिजीविषा को जिंदा रखने के लिये केरल के कोल्लम की भागीरथी अम्मा का उदाहरण देते हुये कहा था कि अम्मा ने 105 साल की उम्र में न सिर्फ स्कूली पढ़ाई शुरु की बल्कि परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण भी हुयीं।

 

 

Web Title: PM Modi will do 'Mann ki Baat' Today, PM says this time talk will be focused on coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे