'विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे' - आप नेता संजय सिंह

By शिवेंद्र राय | Updated: March 11, 2023 16:50 IST2023-03-11T16:49:28+5:302023-03-11T16:50:52+5:30

मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत जेल में रखने के आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। आप नेता ने कहा कि केस में तथाकथित अभियुक्तों को जमानत मिली लेकिन सिसोदिया को जमानत ना मिले इसलिए CBI ने वकील पेश नहीं किया। इसी वजह से अदालत ने 11 दिन आगे की तारीख़ दे दी।

PM Modi will be able to sleep peacefully if all leaders of the opposition are encountered AAP Sanjay Singh | 'विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे' - आप नेता संजय सिंह

आप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Highlightsआप नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशानाकहा- विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगेकहा- न विपक्ष रहेगा न लोकतंत्र।, बचेगी तो सिर्फ तानाशाही

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। सिसोदिया पर कसते सीबीआई और ईडी के शिकंजे से आम आदमी पार्टी भी भड़की हुई है। आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर जानबूझकर सिसोदिया को किसी भी तरह जेल में रखने की साजिश का आरोप लगाया है। 

आप नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निजी दुश्मनी निकालने के लिए जांच एजेंसियों का दुरपयोग कर के विपक्ष के नेताओं को रास्ते से हटाने का आरोप लगाया है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, "वैसे मेरा एक सुझाव था, अगर विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो कम से कम पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे। न विपक्ष रहेगा न लोकतंत्र। बचेगी तो सिर्फ तानाशाही।"

मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत जेल में रखने के आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। आप नेता ने कहा, "केस में तथाकथित अभियुक्तों को जमानत मिली लेकिन सिसोदिया को जमानत ना मिले  इसलिए CBI ने वकील पेश नहीं किया। इसी वजह से अदालत ने 11 दिन आगे की तारीख़ दे दी। अब ईडी ने भी केस दर्ज कर के गिरफ्तार कर लिया है। विपक्ष को खत्म करने के पीछे भाजपा का मकसद एक देश, एक पार्टी , एक नेता लागू करने का है।"

बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 17 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने अदालत में कहा कि सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए मोबाइल नष्ट किया था। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई भी टल गई है। अब उनकी जमानत पर सुनवाई 21 मार्च को होगी।

ईडी ने 10 मार्च को मामले की सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि सिसोदिया ने ‘घोटाले’ के बारे में गलत बयान दिए हैं। ईडी ने अदालत में कहा कि वह अपराधियों के तौर-तरीकों का पता लगाना चाहती है और अन्य आरोपियों के साथ सिसोदिया का सामना करवाना चाहती है। 
 

Web Title: PM Modi will be able to sleep peacefully if all leaders of the opposition are encountered AAP Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे