लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु: भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ पीएम मोदी ने ली सेल्फी, बताया- अपनी आमदनी का एक हिस्सा करता है पार्टी को दान

By आजाद खान | Updated: April 9, 2023 09:22 IST

बीजेपी के दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इसे शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि "मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां श्री एस मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने अपने तमिलनाडु के दौरे पर भाजपा के एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ सेल्फी ली है। सेल्फी के साथ भाजपा कार्यकर्ता का परिचय भी पीएम मोदी ने शेयर किया है। उन्होंने सेलफी शेयर करते हुए कैप्शन में 'एक विशेष सेल्फी' लिखा है।

चेन्नई:  तमिलनाडु के दौरे पर गए पीएम मोदी ने भाजपा के एक खास दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मुलाकात की है और उसे साथ सेल्फी भी लिया है। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है। पीएम मोदी ने दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन के साथ ली हुई सेल्फ को एक स्पेशल सेल्फी कहा है। 

यही नहीं दिव्यांग कार्यकर्ता के हिम्मत और जज्बे को देख पीएम मोदी ने उसकी खूब तारीफ की है और कहा है कि थिरु एस मणिकंदन को देख मैं खुद को भाजपा के गौरवान्वित कार्यकर्ता कहा है। 

पीमणिकंदन से मिलने के बाद एम मोदी ने क्या कहा 

दौरे पर मणिकंदन के साथ ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि "एक विशेष सेल्फी, चेन्नई में मैं थिरु एस मणिकंदन से मिला। वह इरोड के एक गौरवशाली कार्यकर्ता हैं, जो बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह एक दिव्यांग व्यक्ति है जो अपनी दुकान चलाता है और सबसे उत्साहजनक बात यह है कि वह अपने दैनिक लाभ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बीजेपी को दान करता है।"

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है कि "मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां श्री एस मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों पर जोर दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परिवहन क्षेत्र में तमिलनाडु में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी। इनमें चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करना शामिल है। 

सीएम एम के स्टालिन ने राज्य के विकास पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों का उल्लेख किया और इस संबंध में विभिन्न योजनाओं को याद किया। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर अपने राज्यों के लिए और परियोजनाएं तथा निधि आवंटित करने पर जोर दिया है। 

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में क्रांति देख रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत तभी समृद्ध होगा जब विविध, बहु-जातीय और बहु-भाषी राज्यों के विकास के लिए केंद्र से धन का प्रवाह कम नहीं हो। 

भाषा इनपुट के साथ 

टॅग्स :Tamil Naduनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला