इंडिया गेट पर कल सेंट्रल विस्टा एवेन्यू 'कार्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जारी किया गया वीडियो- देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2022 03:48 PM2022-09-07T15:48:49+5:302022-09-07T16:03:03+5:30

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन आठ सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। 20 माह से बंद इस इलाके को नौ सितंबर से लोगों के लिए खोला जाएगा। 

PM Modi to inaugurate Central Vista Avenue 'Kartavya Path' tomorrow at India Gate, video released - Watch | इंडिया गेट पर कल सेंट्रल विस्टा एवेन्यू 'कार्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जारी किया गया वीडियो- देखें

इंडिया गेट पर कल सेंट्रल विस्टा एवेन्यू 'कार्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जारी किया गया वीडियो- देखें

Highlightsइंडिया गेट पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का इलाका कहलाएगा ‘‘कर्तव्य पथ’’बुधवार एनडीएमसी परिषद ने राजपथ व सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का संकल्प लियासेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन आठ सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।

नयी दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 8 सितंबर को कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राजपथ का नाम बदलकर ‘‘कर्तव्य पथ’’ करने का प्रस्ताव बुधवार को पारित कर दिया। केंद्रीय विदेश तथा संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में एनडीएमसी की एक विशेष बैठक यहां आयोजित की गई। लेखी एनडीएमसी की सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। लेखी ने कहा कि‘‘ हमने परिषद की विशेष बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।’’

सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का इलाका कहलाएगा ‘‘कर्तव्य पथ’’

गुरुवार पीएम मोदी इस कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। इसका वीडियो भी जारी कर दिया गया है। इस कर्तव्य पथ के साथ ही पीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में प्रस्ताव मिला था। उन्होंने कहा कि अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘‘कर्तव्य पथ’’ कहा जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरिवाल भी एनडीएमसी के सदस्य हैं, लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए। नगर निकाय ने बाद में राजपथ का नाम बदलने के लिए बैठक में पारित प्रस्ताव को जारी किया।

एनडीएमसी परिषद ने राजपथ व सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का संकल्प लिया

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘ नई दिल्ली में आज (बुधवार) परिषद कक्ष पालिका केंद्र में आयोजित एक विशेष बैठक में एनडीएमसी परिषद ने राजपथ व सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का संकल्प लिया।’’ प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि संबंधित विभाग, परिषद द्वारा किए गए निर्णय पर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर सकते हैं, जैसे ‘बोर्ड’ और ‘साइनेज़’ पर नाम बदलना। राजपथ को ब्रिटेश शासन के दौरान ‘किंग्सवे’ कहा जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने पर जोर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि इसका ‘कर्तव्य पथ’ नाम रखना ‘‘ सत्तारूढ़ वर्ग को इस बात का संदेश है कि शासकों का युग अब समाप्त हो चुका है।’’

2015 में ‘रेस कोर्स रोड’ का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था

गौरतलब है कि 2015 में ‘रेस कोर्स रोड’ का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था, यहां प्रधानमंत्री आवास स्थित है। उसी वर्ष औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया। 2017 में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह रोड कर दिया गया। 2018 में तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया गया। अकबर रोड का नाम बदलने के लिए कई प्रस्ताव आए हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन आठ सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। 20 माह से बंद इस इलाके को नौ सितंबर से लोगों के लिए खोला जाएगा। 

गुरुवार के ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव

DCP ट्रैफिक ने कहा कि, सेंट्रल विस्टा (उद्घाटन) को लेकर लोगों में उत्साह है। पार्किंग और DMRC बसों की पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की गई। जो लोग यहां आएंगे उन्हें भीड़भाड़ का सामना नहीं करने के लिए C-हेक्सागोन, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, पंडारा रोड, जाकिर हुसैन रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, अशोक रोड और कॉपरनिकस इन मार्गों से जाने से बचने की सलाह रहेगी।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: PM Modi to inaugurate Central Vista Avenue 'Kartavya Path' tomorrow at India Gate, video released - Watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे