प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 सांसदों के साथ बैठक करेंगे

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:01 IST2021-12-16T22:01:20+5:302021-12-16T22:01:20+5:30

PM Modi to hold meeting with 40 MPs from Uttar Pradesh on Friday | प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 सांसदों के साथ बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 सांसदों के साथ बैठक करेंगे

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पर उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों के साथ बैठक करने की संभावना है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ यह चौथी बैठक होगी। उन्होंने बताया कि अब तक मोदी पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी राज्यों और मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक कर चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 भाजपा सांसदों के साथ बैठक लगभग तय है और प्रदेश के बाकी सांसदों के साथ बाद में बैठक करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to hold meeting with 40 MPs from Uttar Pradesh on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे