नीति आयोग की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 17, 2018 06:28 AM2018-06-17T06:28:08+5:302018-06-17T06:28:08+5:30

नीति आयोग की संचालन परिषद की आज बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

pm modi to chair niti aayog governing council meeting on today | नीति आयोग की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

नीति आयोग की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली, 17 जून : नीति आयोग की संचालन परिषद की आज बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने और प्रमुख योजनाओं में प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों चर्चा की जाएगी। 

कहा जा रहा है बैठक में किसानों की दोगुना आय, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसके अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह मनाने पर भी चर्चा होगी। 

इतना ही नहीं इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्र-शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। नीति आयोग ‘ न्यू इंडिया 2022’ के लिए रणनीति दस्तावेज या विकास एजेंडा पर कुछ समय से काम कर रहा है। इससे पहले, आयोग ने तीन वर्षीय कार्य एजेंडा, सात साल की मध्यम अवधि रणनीति और 15 साल के लिए दृष्टिकोण पत्र लाने की योजना बनाई थी। ये अब तक की चौथी बैठक होगी। 

इससे पहले ये बैठक आठ फरवरी, 2015 और 15 जुलाई, 2015 और 23 अप्रैल, 2017 को हुई थी। वहीं, कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने नीति आयोग को प्रार्थना पत्र लिखकर गर्वनिंग काउंसिल की बैठक की तारीख स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि 18 जून को ईद मनानी है। नायडू के प्रार्थना पत्र को नीति आयोग ने खारिज कर दिया था।
 

Web Title: pm modi to chair niti aayog governing council meeting on today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे