नई दिल्ली, 15 जूनः नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रविवार (17 जून) को होने वाली इस बैठक में किसानों की दोगुना आय, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसके अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह मनाने पर भी चर्चा होगी।
एएनआई के मुताबिक पूरे दिन चलने वाली इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्र-शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने नीति आयोग को प्रार्थना पत्र लिखकर गर्वनिंग काउंसिल की बैठक की तारीख स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि 18 जून को ईद मनानी है। नायडू के प्रार्थना पत्र को नीति आयोग ने खारिज कर दिया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।