कैमरामैन हुआ बेहोश तो पीएम मोदी ने रोका भाषण और बुलवा ली एम्बुलेंस, देखें Video

By पल्लवी कुमारी | Published: January 30, 2019 06:20 PM2019-01-30T18:20:49+5:302019-01-30T18:22:55+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका।

PM Modi stops his speech in Surat after observing that a cameraman has fainted | कैमरामैन हुआ बेहोश तो पीएम मोदी ने रोका भाषण और बुलवा ली एम्बुलेंस, देखें Video

कैमरामैन हुआ बेहोश तो पीएम मोदी ने रोका भाषण और बुलवा ली एम्बुलेंस, देखें Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद यहां एक सभा को भी संबोधित किया। इसी सभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। असल में जब पीएण मोदी यहां भाषण दे रहे थे तभी एक कैमरामैन वहां बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद पीएम मोदी ने फौरन स्पीच बीच में ही रोक दिया। इसके बाद आनन-फानन में फौरन पीएम मोदी ने अधिकारियों को एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा। 

ये वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी पोस्ट किया है। बता दें कि कैमरामैन का नाम किशन रमोलिया था। जो अचानक बेहोश होकर गिर गया था। कुछ ही मिनट में एम्बुलेंस आ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। ये सारी प्रक्रिया तक पीएम मोदी ने अपना भाषण बंद ही रखा था। कैमरामैन जब अस्पताल पहुंच गया तब जाकर पीएम मोदी ने अपना स्पीच शुरू किया। पीएम मोदी के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। 


पीएम मोदी ने यहां सुरत के निवासियो को इंटरनेश्नल रिपोर्ट का हवाला देते बताया, आने वाले 10-15 सालों में सबसे तेजी से विकास करने वाले शहर भारत के होंगे। जिसमें उन 10 शहरों की लिस्ट में टॉप पर सूरत शहर होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका।

मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘‘और 25 साल’’ का वक्त लग गया होता।

सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ। यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके। रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई।’’ 

Web Title: PM Modi stops his speech in Surat after observing that a cameraman has fainted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे