मसूद अजहर के ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने के बाद पीएम मोदी ने जयपुर रैली में दहाड़ा है. उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को आतंकी घोषित होना 130 करोड़ भारतीयों की जीत है.
पीएम ने इस रैली में कहा कि अब जहां से भी देश को खतरा होगा अब वहीं घुस के मारेंगे. उन्होंने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र को भी सराहा.
पीएम ने इस रैली में कहा कि यह बड़ी जीत है.
संयुक्त राष्ट्र ने आज मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि मसूद अजहर मामले में पूरे विश्व में एक राय बनी ये संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि देर आये दुरुस्त आये.
पीएम ने जयपुर में कहा कि आज भारत की बात पूरी दुनिया में सुनी जाती है. कोई भी भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूँ कि ये तो अभी बस शुरुआत है.
जयपुर में पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इस सीट पर 6 मई को चुनाव होने हैं.