पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने कहा- भाग्यशाली और गर्वित हूं कि आप मेरे पिता हैं

By सुमित राय | Published: August 20, 2020 09:25 AM2020-08-20T09:25:18+5:302020-08-20T09:25:18+5:30

राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था, वह साल 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री थे।

PM Modi pays tribute to former PM Rajiv Gandhi on his birth anniversary | पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी ने कहा- भाग्यशाली और गर्वित हूं कि आप मेरे पिता हैं

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (गुरुवार) 75वीं जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।"

नई दिल्ली। भारत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज (गुरुवार) 75वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी अपने समय से काफी आगे के व्यक्ति थे।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।"

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "राजीव गांधी अपने समय से काफी आगे के व्यक्ति थे, लेकिन सबसे बढ़कर, वह एक दयालु और प्यार करने वाले इंसान थे। मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली और गर्वित हूं कि आप मेरे पिता हैं। हम आपको आज और रोज याद करते हैं।"

बता दें कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त 1944 को हुआ था। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पेशे से पायलट राजीव गांधी को राजनीति का रुख करना पड़ा और इसके बाद वह देश के 9वें प्रधानमंत्री बने। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया। साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बम से उड़ाकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

Web Title: PM Modi pays tribute to former PM Rajiv Gandhi on his birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे