73वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने रचा इतिहास, लाल किले से दिया अभी तक का सबसे लंबा भाषण

By भाषा | Published: August 15, 2019 11:14 AM2019-08-15T11:14:45+5:302019-08-15T11:14:45+5:30

73rd Independence Day speech: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह सात बज कर 33 मिनट पर अपना संबोधन आरंभ किया और करीब नौ बज कर आठ मिनट पर उनका भाषण पूरा हुआ। मोदी ने पिछले साल यानी वर्ष 2018 में लालकिले की प्राचीर से 82 मिनट का भाषण दिया था

PM Modi longest speech till date from Red Fort 73rd Independence Day 95 minutes speech | 73वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने रचा इतिहास, लाल किले से दिया अभी तक का सबसे लंबा भाषण

73वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने रचा इतिहास, लाल किले से दिया अभी तक का सबसे लंबा भाषण

Highlights मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से पहली बार देश की जनता को संबोधित किया था।साल 2015 में उनका संबोधन 86 मिनट तक चला था और 2016 में उनका भाषण डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से करीब 95 मिनट का भाषण दिया जो 15 अगस्त को दिया गया उनका अब तक का सबसे बड़ा संबोधन रहा।

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को लाल किले पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने सुबह सात बज कर 33 मिनट पर अपना संबोधन आरंभ किया और करीब नौ बज कर आठ मिनट पर उनका भाषण पूरा हुआ।

मोदी ने पिछले साल यानी वर्ष 2018 में लालकिले की प्राचीर से 82 मिनट का भाषण दिया था जो 15 अगस्त को दिया गया उनका तीसरा सबसे बड़ा संबोधन रहा। वर्ष 2017 में स्वतंत्रता दिवस पर उनका भाषण 54 मिनट का था।

पीएम के रूप में मोदी  ने 2014 में दिया था पहला भाषण

मोदी नेप्रधानमंत्री के रूप में 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से पहली बार देश की जनता को संबोधित किया था। उस समय उन्होंने 65 मिनट का भाषण दिया था। इसके बाद साल 2015 में उनका संबोधन 86 मिनट तक चला था और 2016 में उनका भाषण डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चला था।

2016 में उन्होंने 94 मिनट का भाषण दिया था। लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे मोदी ने‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ’ का पद सृजित करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, तीन तलाक विरोधी कानून, आतंकवाद और कई अन्य मुद्दों के बारे में अपनी बात रखी। 

Web Title: PM Modi longest speech till date from Red Fort 73rd Independence Day 95 minutes speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे