क्या है केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना? पीएम मोदी ने खजुराहो में इस प्रोजेक्ट को किया लॉन्च

By रुस्तम राणा | Updated: December 25, 2024 16:10 IST2024-12-25T16:08:29+5:302024-12-25T16:10:40+5:30

केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

pm modi laid the foundation stone of ken betwa link project know about Project | क्या है केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना? पीएम मोदी ने खजुराहो में इस प्रोजेक्ट को किया लॉन्च

क्या है केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना? पीएम मोदी ने खजुराहो में इस प्रोजेक्ट को किया लॉन्च

Highlightsकेन-बेतवा लिंक परियोजना नदियों को आपस में जोड़ने वाली परियोजना हैइसका मकसद यूपी-एमपी के सूखाग्रस्त क्षेत्र में सिचाई की सुविधा मुहैया कराना हैइसका मकसद उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र में सिचाई की सुविधा मुहैया कराना है

खजुराहो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी। केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी।

पीएम मोदी ने इस मेगा परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर एक सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "आज पूरी दुनिया क्रिसमस मना रही है। मैं देश और दुनिया में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है। मैं उन्हें, भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं।" 

उन्होंने कहा, "पिछले एक साल में विकास को नई गति मिली है। आज करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। आज यहां केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भी शिलान्यास किया गया...मैं इन परियोजनाओं के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देना चाहता हूं। आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। यह सुशासन का पर्व भी है...सुशासन भाजपा की पहचान है।"

खजुराहो में उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस कई वर्षों तक बुंदेलखंड के लोगों से झूठ बोलती रही। वे क्षेत्र के लिए पैकेज का वादा करते रहे, लेकिन बुंदेलखंड को कुछ नहीं मिला। आज बुंदेलखंड के 11 जिलों को पीने का पानी, सिंचाई और उद्योगों के लिए पानी मिलेगा।"

क्या है केन-बेतवा लिंक परियोजना?

केन-बेतवा लिंक परियोजना नदियों को आपस में जोड़ने वाली परियोजना है। इसका मकसद उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र में सिचाई की सुविधा मुहैया कराना है। इसके साथ ही एमपी के भी कई इलाकों में सिचाई के लिए पानी मुहैया हो सकेगा।

केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना से 100 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। किसानों को पानी उपलब्ध कराने के साथ ही जलविद्युत परियोजनाएं हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान देंगी। परियोजना से रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। 

Web Title: pm modi laid the foundation stone of ken betwa link project know about Project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे